जलसमूह योजना में गड़बड़ियों से ग्रामीण नाराज़, पाइप लाइन की गहराई पर उठे सवाल
Jhabua News: रिंगनोद जलसमूह योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। इस योजना के तहत 37 गांवों में एक अप्रैल से पानी पहुंचना था, लेकिन तीन महीने बाद भी गांवों में सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। पाइप लाइन की गहराई और स्थान को लेकर भी ग्रामीणों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि पाइप सड़क के किनारे और केवल डेढ़ फीट गहराई में डाले गए हैं, जिससे वाहनों के चलते पाइप के टूटने की आशंका बनी रहेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि पाइप और नल कनेक्शन की गुणवत्ता भी खराब है, जिससे आगे चलकर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और संभवतः उन्हें खुद के पैसे से पाइप बदलवाने पड़ सकते हैं। कुछ जगहों पर पाइप सड़क के किनारे डाल दिए गए हैं, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है।
यह योजना करीब 66 करोड़ रुपये की है, जिसके अंतर्गत 20202 नल कनेक्शन और 321 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है। इसके अलावा जल शोधन संयंत्र, उच्चस्तरीय टंकियों और संपवेल का भी निर्माण होना है। लेकिन काम की रफ्तार धीमी है और गुणवत्ता पर भी संदेह जताया जा रहा है।विधायक और जल निगम अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायतों पर संज्ञान लेने और सुधार के निर्देश देने की बात कही है।