{"vars":{"id": "115716:4925"}}

5 साल से छोटे और 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को ई-केवाईसी से छूट, 31 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन

 

Jhabua News: झाबुआ जिले की 322 राशन दुकानों से मिलने वाला तीन महीने का राशन अब केवल 31 जुलाई तक ही मिलेगा। शासन ने बारिश के समय की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों को एडवांस में तीन माह का राशन देने का फैसला लिया था। लेकिन जिन हितग्राहियों ने अभी तक राशन नहीं लिया है, उन्हें 31 तारीख तक ही मौका मिलेगा। इसके बाद उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य की है, लेकिन 5 साल से कम उम्र के बच्चों और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को इसमें छूट दी गई है। ये लोग बिना ई-केवाईसी के भी राशन ले सकेंगे। बाकी सभी को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

जिले में अब तक 9 लाख 1 हजार 304 हितग्राहियों की ई-केवाईसी हो चुकी है, लेकिन करीब 1 लाख 42 हजार लोगों की प्रक्रिया अभी बाकी है। जिनकी ई-केवाईसी नहीं हुई, उनका राशन रोक दिया गया है। साथ ही 11,742 ऐसे लोगों के नाम भी हटाए गए हैं, जो या तो अब इस दुनिया में नहीं हैं या फिर किसी और जगह जाकर बस चुके हैं।

पहले परिवार का एक सदस्य अंगूठा लगाकर सबका राशन ले लेता था, जिससे असली संख्या का पता नहीं चल पाता था। अब सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी कर दी गई है, जिससे राशन सही व्यक्ति को मिले और सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे।