{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुलिस थाने में बच्चों को सिखाई पढ़ाई और सुरक्षा का महत्व

 

Jhabau News: माध्यमिक शासकीय उच्चतर विद्यालय बोरखड़ के छात्रों को बाल मित्र अभियान के तहत पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली और विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी ने छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने यह भी समझाया कि कोई ऐसा काम न करें जिससे उनका या उनके परिवार का नाम खराब हो। विद्यार्थियों को वाहन चलाने की उचित उम्र और लाइसेंस संबंधी नियमों की भी जानकारी दी गई।

पुलिस ने छात्रों को बताया कि किसी घटना के होने पर जांच कैसे की जाती है और थाने में दिन-प्रतिदिन की कार्रवाई कैसे होती है। भ्रमण के दौरान उन्हें नशे के दुष्परिणाम, बाल विवाह, यातायात नियम, साइबर अपराध, डायल-112, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, तथा गुड टच-बैड टच के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानून और सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे समाज में जिम्मेदार और सुरक्षित नागरिक बन सकें। छात्रों ने इस अनुभव को काफी उपयोगी और शिक्षाप्रद बताया।