{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारी वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई होगी, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश

 

Jhabua News: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने की। इसमें जिले के यातायात की स्थिति, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े तथा अधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों की समीक्षा की गई।

बैठक में सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता, ब्लैक स्पॉट की पहचान और सुधार, अतिक्रमण की समस्या, रोड इंजीनियरिंग तथा मरम्मत कार्य शामिल रहे। पार्किंग समस्या, बस स्टैंड के पास लगने वाले जाम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई पर भी विचार किया गया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मालवाहक भारी वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाए। इससे सड़कों की खराब स्थिति में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

शहर के उन क्षेत्रों में जहाँ अतिक्रमण किया गया है, वहाँ तुरंत कार्रवाई करने और जिम्मेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण हटाने और उन स्थलों की निरंतर मॉनिटरिंग करने को भी कहा गया। यातायात पुलिस व नगर पालिका को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मिले।

इसके अतिरिक्त, जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया कि स्कूल और कॉलेजों के आसपास स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में एएसपी प्रदीप पटेल, कार्यपालन यंत्री विजय कुमार पटेल, जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।