{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पिता की संपत्ति के विवाद में बेटे ने की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच हुआ सामने

 

Jhabua News: झाबुआ के राधाकृष्ण मार्ग में 31 जुलाई की रात 65 वर्षीय पृथ्वीसिंह राजपूत की मौत हो गई। सुबह बेटे युवराज ने बताया कि उनके पिता सीढ़ी से गिर गए थे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद चिता को मुखाग्नि दी गई और परिवार ने पगड़ी की रस्म भी पूरी की।

लेकिन 21 दिन बाद पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर में हथौड़े से लगातार 10 वार किए गए थे, जिससे उनकी मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने बेटे युवराज और उसकी पत्नी से सख्त पूछताछ की। युवराज ने स्वीकार किया कि पिता की संपत्ति अपने नाम न करने के कारण उसने गुस्से में पिता की हत्या की थी।

हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि मृतक के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी तीन चोटें थीं, जो हत्या का प्रमाण हैं।

साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पत्नी ने पूछताछ में बताया कि युवराज ने शुरुआत में उसे पिता की मौत के बारे में झूठ बताया था कि वह सीढ़ी से गिर गए थे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पिता और बेटे के बीच रोजाना संपत्ति और व्यक्तिगत विवाद होते थे। घटना के समय घर में केवल पिता, बेटा और बहू ही मौजूद थे। बहू को हत्या की कोई जानकारी नहीं थी।

पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। मृतक की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है और यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी का संकेत भी है कि संपत्ति विवाद कभी-कभी गंभीर परिणाम भी ला सकता है।