{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हेलमेट के बिना पेट्रोल न देने का आदेश फेल, जिलेभर में नहीं हुआ पालन

 

Jhabua  News: सड़क हादसों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आदेश दिया था कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाए। यह आदेश शुक्रवार से लागू होना था, लेकिन जिले के किसी भी पंप पर इसका पालन नहीं हुआ। बाइक सवारों को बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दिया गया और किसी भी अधिकारी ने पंपों की जांच तक नहीं की।

जिला प्रशासन के मुताबिक सड़क हादसों में हो रही लगातार मौतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। धार जिला सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में पूरे प्रदेश में सबसे ऊपर है। यहां हर साल हजारों हादसे होते हैं और सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। 2023 में 2110 हादसों में 711 लोगों की मौत हुई, जबकि 2024 में अब तक 1350 हादसों में 456 जानें जा चुकी हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इन मौतों में से 50% हेलमेट न पहनने की वजह से हुईं।इसके बावजूद जिले के 230 से ज्यादा पेट्रोल पंपों में से किसी ने भी नए नियम का पालन नहीं किया। ना तो किसी पंप पर “हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा” का बोर्ड लगाया गया और ना ही हेलमेट ना पहनने वालों को रोका गया। पंप संचालकों ने खुलेआम बाइक सवारों को पेट्रोल दिया।

हैरानी की बात ये रही कि प्रशासन या संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नियम पालन की जांच के लिए पंपों पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि पुलिस लाइन स्थित पुलिस पंप पर भी नियम का उल्लंघन हुआ।

जिले के अलग-अलग ब्लॉकों जैसे कुक्षी, राजगढ़ और बदनावर में भी यही स्थिति रही। पूरे दिन नियमों की खुलेआम अनदेखी हुई और किसी ने भी आदेश को गंभीरता से नहीं लिया।

कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश का इस तरह उल्लंघन यह दिखाता है कि जमीन पर नियम लागू करवाने की इच्छाशक्ति की कमी है। हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता के बजाय उदासीनता ज्यादा देखने को मिली। यदि यही हाल रहा तो सड़क हादसों में कमी लाना मुश्किल साबित होगा।