{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पेट्रोल पंप जांच में दो पंप को नोटिस, ग्राहकों के लिए सुविधाओं पर भी चेतावनी

 

Jhabua News: आलीराजपुर में जोबट अनुभाग के सभी पेट्रोल पंप की जांच की गई। एसडीएम अर्थ जैन ने बताया कि मां दया पेट्रोलियम, कलेश पेट्रोलियम, डावर पेट्रोलियम, आरपी पंप और खट्टाली स्थित छोगाला सरकार पेट्रोल पंप की निरीक्षण टीम ने जांच की।

जांच के दौरान नाप-तौल, फूड एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। भूमिगत टैंकों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। लेकिन आरपी पंप और छोगाला सरकार पंप खट्टाली में पेट्रोल और डीजल के नाप-तौल में कमी पाई गई। इसके चलते संबंधित पंप मालिकों को नाप-तौल विभाग ने तुरंत नोटिस जारी किया।

इसके अलावा पंपों पर ग्राहकों की सुविधा के लिए हवा मशीन, शौचालय और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन नहीं होने पर संबंधित डीलरों को चेतावनी दी गई।

जांच की विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नाप-तौल विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।