{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पहाड़ियों के बीच नया सांदीपनि स्कूल, तीन तालाबों के बीच शिक्षा का केंद्र

 

Jhabua News: झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से एक सांदीपनि स्कूल बनाया जा रहा है। यह जिला का एकमात्र स्कूल होगा जिसे शिक्षा विभाग सीधे संचालित करेगा। नया परिसर सुरम्य पहाड़ियों और तीन तालाबों से घिरा होगा, जो अध्ययन के लिए शांत और उपयुक्त वातावरण देगा।

नए भवन में लगभग 1,635 बच्चों के लिए पढ़ाई व रहने की व्यवस्था होगी। फिलहाल यह स्कूल पास के मॉडल स्कूल भवन में चल रहा है, जहाँ करीब 625 छात्र पढ़ते हैं और कन्या छात्रावास की क्षमता 200 है। निर्माण कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण पहल है।

क्षेत्र में अन्य बड़े सरकारी प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित हैं; इसी इलाके में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पहले मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटित की गई है। स्थानीय स्तर पर माना जाता है कि नए स्कूल और साथ के विकास से शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा तथा आसपास के इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।