मध्य प्रदेश में बनेगा नया झाबुआ-रतलाम रोड, निर्माण के बीच दो टोल अभी भी वसूली कर रहे
Jhabua News: झाबुआ-रतलाम रोड का चौड़ीकरण काम जारी है। सड़क को अब 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का ठेका लगभग दो महीने पहले कंपनी को सौंपा गया, लेकिन रोड के दो टोल बूथ अब भी चालू हैं। अंतरवेलिया और रतलाम के पहले टोल पर यात्रियों और भारी वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है। निजी वाहन चालकों से टोल नहीं लिया जाता।
वाहन मालिक सवाल कर रहे हैं कि जब सड़क अब कंपनी के पास है और एमपीआरडीसी के नियंत्रण में नहीं है, तब भी टोल क्यों लिया जा रहा है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि कई बार दूसरे रास्तों पर जाने के लिए भी टोल देना पड़ता है। यह रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ने के लिए अहम मार्ग बन गया है, क्योंकि गुजरात के दाहोद से आने वाली एक्सप्रेस वे अधूरी है।
सड़क निर्माण के बावजूद मेघनगर, थांदला, बामनिया, करवड़ और रतलाम के रानीसिंग जैसे कस्बों से गुजरने वाली रोड में कई जगह दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एमपीआरडीसी ने अप्रैल में पांच बायपास बनाने के लिए 90 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। इसी तरह, बामनिया में रेलवे फाटक पर रोड ओवरब्रिज का काम भी असमंजस में है।
सड़क खराब होने के बावजूद यात्रियों और वाहन मालिकों को टोल देना पड़ रहा है। थांदला से आगे एक्सप्रेस वे शुरू होने से पहले यहां वाहनों को टैक्स देना अनिवार्य है। रोड निर्माण विभाग टोल चालू या बंद करने के लिए जल्द निर्णय करेगा। एमपीआरडीसी के एजीएम रामगोपाल हटीला ने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।