{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बस स्टैंड से शराब दुकान हटाने की मांग तेज

 

Jhabua News: बस स्टैंड पर संचालित देसी और विदेशी शराब की दुकान यात्रियों, खासकर महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। दिनभर शराबियों की भीड़ रहती है, जो बस स्टैंड पर ही शराब पीकर बोतलें सड़क पर फेंक देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। यहां से रोजाना करीब 150 बसें गुजरती हैं और हजारों यात्री सफर करते हैं।

नगरवासियों का कहना है कि कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है, जिससे असुविधा बढ़ रही है। यह दुकान नगर पालिका द्वारा किराए पर दी गई है, जिसके एवज में संचालक मात्र 500 रुपए मासिक किराया दे रहा है, जबकि खुद हजारों कमा रहा है।

सीएमओ संतोष चौहान के अनुसार दुकानदार को नोटिस और 5000 रुपए पेनल्टी देकर दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। अब परिषद बैठक में दुकान हटाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है।