नए साल में आमजन को राहत ,सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 2-2 रु. की कमी
Jan 2, 2026, 09:19 IST
नए साल में आमजन को राहत की खबर है। सरकार ने सीएनजी और पीएनजी के दाम 2-2 रुपए कम किए हैं। 1 जनवरी से इंदौर में सीएनजी की कीमत 95 रुपए 45 पैसे प्रति किलो से घटकर 93 रुपए 55 पैसे प्रति किलो रहेगी। घरेलू पीएनजी की कीमत 54 रुपए प्रति एससीएम से घटकर 52 रुपए प्रति एससीएम हो गई है।
अवंतिका गैस के मनीष वर्मा ने बताया यह कमी गैस ट्रांसपोर्टेशन में आई तब्दीली से संभव हुई है। पहले भारत में 3 जोन के गैस टैरिफ थे, इन्हें अब 2 जोन में कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप गैस ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ लगभग आधा हो गया है। इंदौर के लिए अब तक ट्रांसपोर्टेशन टैरिफ 106 रुपए प्रति एमएमबीटीयू लगता था, जो अब घटकर 54 रुपए प्रति एमएमबीटीयू हो गया है। इसी के चलते नए साल में सीएनजी और घरेलू पीएनजी के दाम घटे हैं।