मिलर्स ने चना दाल के भाव में किया कम, मूंग दाल के रेट भी हुए कम
इंदौर मंडी में मूंग के भाव अधिकांश उत्पादक मंडियों में स्थिर हो गए। जानकारों के अनुसार समर सीजन में मूंग की बुआई बढ़ी है, हालांकि समर मूंग की आवक एक महीने बाद बनेगी। व्यापारियों के अनुसार मध्य प्रदेश के प्रमुख मूंग उत्पादक क्षेत्रों खासकर नर्मदापुरम और इटारसी बेल्ट में पीला मोजेक रोग देखा गया है।
हालांकि यह अभी शुरुआती स्तर पर है। उत्पादक राज्यों की मंडियों में मूंग की आवक पहले की तुलना में कम हुई है। इसलिए मूंग की कीमतों में हल्की नरमी बन सकती है। वैसे भी उत्पादक राज्यों में बकाया स्टॉक ज्यादा है।
साथ ही सरकार भी केंद्रीय पूल से लगातार मूंग की बिकवाली कर रही है जबकि दाल मिलें मूंग की खरीद जरुरत के हिसाब से ही कर रही है। दालों में ग्राहकी कमजोर रहने से मिलर्स ने चना दाल में 100 रुपए क्विंटल भाव कम किया।
दलहन: चना कांटा 6050 से 6100, डंकी 5100 से 5300, मसूर 6400, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7200, महाराष्ट्र लाल 7200 से 7500, कर्नाटक 7300 से 7500, निमाड़ी 6400 से 7200, मूंग बेस्ट नया 8000 से 8125, उड़द बोल्ड 8000 रुपए।
दालें: चना दाल 7400 से 7600, बोल्ड 8100 से 8200, मसूर दाल बोल्ड 8000 से 8100, बेस्ट तुवर दाल 9900 से 11000, ब्रांडेड तुवर दाल 11400, मूंग दाल 9300 से 9500, मूंग मोगर बोल्ड 10300 से 10400, उड़द दाल बोल्ड 9400 से 9600, उड़द मोगर 10100 से 10300 रुपए।