{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इंदौर में पटरी पर दौड़ती नजर आएगी मेट्रो, 17.5 किलोमीटर का सर्कल पूरा

इंदौर में पटरी पर दौड़ती नजर आएगी मेट्रो, 17.5 किलोमीटर का सर्कल पूरा
 

इंदौर में जल्द ही मेट्रो पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए 17.5 किलोमीटर का सर्कल पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा जल्द ही अन्य शहरों से भी मेट्रो को जोड़ने की तैयारी चल रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इसका जल्द ही उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जाएगा। 


शनिवार को इसका निरीक्षण करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में मेट्रो का सर्कप्ल पूरा करने के अलावा आसपास के शहरों को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा। सिंहस्थ से उज्जैन तक 2028 तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसके लिए सर्वे जारी है। सिंहस्थ तक कने​क्टिविटी के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में काफी तेजी से कार्य चल रहा है।

इस समय इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सीएमआरएस से मेट्रो चलाने की अनुमति मिल चुकी है। अब इसके व्यावसायिक रन की तैयारी है। शनिवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उनके साथ सांसद शंकर लालवानी, महापोर पुष्यमित्र भार्गव ने भी मेट्रो का सफर किया है। कैलाश विजयवर्गीय व अन्य मंत्रियों को अ​धिकारियों ने मेट्रो की सभी सुविधाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि दीपावली तक 17.5 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। उन्होंने गांधी नगर स्टेशन की ​​खिड़की से मेट्रो का पहला टिकट लिया।

इसके बाद उन्होंने कहा कि गांधी नगर स्टेशन से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक मेट्रो के व्यावसायिक रन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। मंत्री ने इस दाैरान सामान चेकिंग मशीन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी आंकलन किया और इन पर संतोष जाहिर किया। यह मेट्रो गांधीनगर स्टेशन से 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई और 11 बजकर 58 मिनट पर पांच किलोमीटर दूरी तय करके सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन पर पहुंची। विजयवर्गीय ने ट्रेन के चालक गणेश देशमुख से भी मेट्रो के संचालन की जानकारी ली।