{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Job Fair: इंदौर में 1 सितंबर को लगेगा बड़ा रोजगार मेला , 350 पदों पर करेगी कंपनियां भर्ती 

 

Job Alert MP: मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में रोजगार मेला 1 सितंबर को आईटीआई नंदा नगर में लगेगा। यह जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई व जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में लगेगा।

उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया, मेले में खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं को लोन व मार्गदर्शन दिया जाएगा। मेले में कंपनियां 350 से अधिक पदों पर भर्ती करेगी। इनमें फार्मासिस्ट, सेल्समैन, बीपीओ, टेक्नीशियन (फिटर/इलेक्ट्रीशियन /टर्नर मशीनिस्ट, वेल्डर), डिजिटल मार्केटिंग आदि शामिल हैं। मेले में 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक शामिल हो सकते हैं। उन्हें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रतियां, आधार कार्ड आदि साथ लाना होंगी।

प्रदेश में 9 सितंबर से शुरू होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 

प्रदेश में अब 9 सितंबर से भोपाल मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा-2024 की नई तिथि घोषित कर दी है। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई 2025 को प्रस्तावित थी। अब इसका आयोजन 9 सितंबर 2025 से होगा। मंडल ने बताया कि प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी www.esb.mp.gov.in से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।