एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनेगा इंदौर-उज्जैन नया फोर लेन हाईवे,पूरे हाईवे पर जगह-जगह कैमरे होंगे, कंट्रोल रूम से ट्रैफिक पर रहेगी नजर, पूरे हाईवे की मॉनिटरिंग हो सकेगी
सिंहस्थ 2028 को देखते हुए इंदौर से उज्जैन के बीच एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर नए फोर लेन हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 48.10 किमी के इस हाईवे पर सिर्फ 4 पॉइंट से ट्रैफिक प्रवेश कर सकेगा।
एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे पर इंदौर से उज्जैन का सफर महज 30 मिनट में पूरा होगा। इस हाईवे के बनने से मौजूदा इंदौर-उज्जैन रोड पर ट्रैफिक दबाव घटेगा। हाईवे की चौड़ाई 60 मीटर होगी। पूरे हाईवे पर एटीएमएस सिस्टम होगा, जिसमें हर थोड़ी दूरी पर सीसीटीवी कैमरे होंगे। इसका एक कंट्रोल रूम होगा, जिससे पूरे हाईवे की मॉनिटरिंग हो सकेगी।
नदी नालों के ऊपर से गुजरने वाले 7 ब्रिज होंगे
पूरे हाईवे पर 35 छोटे-बड़े ब्रिज और 3 बड़े फ्लायओवर होंगे। एक आरओबी बनेगा। नदी नालों के ऊपर से गुजरने वाले 7 ब्रिज होंगे। लगभग पूरे हिस्से में सर्विस रोड और वेस्टर्न रिंग रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ इंटरचेंज और देवास-बदनावर रोड पर बनने वाले इंटरचेंज पर अलग से स्लिप रोड भी बनाए जाएंगे।
इन गांवों से होकर गुजरेगा
जंबूड़ी हप्सी, बुढ़ानिया, हातोद, सगवाल, कांकरिया बोर्डिया, जंबूर्डी सरवर, जिंदाखेड़ा, रतनखेड़ी, बीबीखेड़ी, पीपल्या कायस्था, हरियाखेड़ी, खतेड़िया, रंगकोर्डिया, काछल्या, बलघारा, पोटलोद, तुमानी, मगरखेड़ी, छितोड़ा, बालरिया, रालामंडल, लिंबा पीपल्या, गोंदिया, हासमपुरा, पालखेड़ी, चिंतामन जवासिया, चांदमुख।
48.10
किमी कुल लंबाई 60 मीटर चौड़ाई
फ्लायओवर की डिटेल
पहला : 50 मीटर का एक और 15 मीटर के दो स्पान
दूसरा : 30 मीटर का एक और 15 मीटर के दो स्पान
तीसरा : 30 मीटर के दो स्पान
प्रमुख लैंडमार्क :
चिंतामण गणेश मंदिर उज्जैन
अन्य ब्रिज
06 व्हीकल अंडरपास
10 लाइट व्हीकल अंडरपास
18 स्मॉल व्हीकल अंडरपास
01 व्हीकल ओवरपास वेस्टर्न रिंग रोड के लिए
टोल सिस्टम मौजूदा इंदौर-उज्जैन हाईवे की तरह
जिस प्रकार मौजूदा इंदौर-उज्जैन स्टेट हाईवे पर 2 अलग-अलग टोल का सिस्टम है, उसी प्रकार नए हाईवे पर भी इंदौर से जाने वालों को शुरुआत में 5 किमी पर टोल देना होगा। उज्जैन वाले छोर पर जाने वाली गाड़ियों के लिए टोल बूथ नहीं होगा। इसी तरह उज्जैन से आने वाली गाड़ियों को भी एक बार टोल देना होगा और फिर इंदौर वाले छोर पर टोल नहीं लगेगा।
इन चार पॉइंट से ही वाहनों को प्रवेश
1. इंदौर वाला छोर जो पितृ पर्वत से शुरू होगा।
2 उज्जैन वाला छोर जो सिंहस्थ क्षेत्र बायपास पर होगा।
3. जहां ये हाईवे इंदौर के वेस्टर्न बायपास को क्रॉस करेगा।
4. जहां ये हाईवे उज्जैन-बदनावर रोड को क्रॉस करेगा।
आधे घंटे में 48 किमी की दूरी तय होगी
नया हाईवे बन जाने से इंदौर-उज्जैन के बीच 48 किमी का सफर 30 मिनट में पूरा होगा। हाईवे पर वाहनों को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। खास तौर पर कुंभ में वीआईपी मूवमेंट के दौरान यह बहुत मददगार होगा। निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भोपाल से की जा रही है।