{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indore News: इंदौर के रहवासियों को जल्द मिलेगी स्विमिंग पूल की सौगात, नेहरू पार्क में अब 6 करोड़ की लागत से बनेगा स्विमिंग पूल 

 

Indore News: मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर के मध्य स्थित नेहरू पार्क में बन रहा स्विमिंग पूल अब दिसंबर तक शुरू होने की तैयारी में है। पहले यह प्रोजेक्ट 4 करोड़ रुपए में पूरा होना था, लेकिन अब इसकी लागत 6 करोड़ तक पहुंच गई है। लागत बढ़ने की वजह इसमें जिम, टेबल टेनिस कोर्ट, दर्शकों के लिए गैलरी और कैफेटेरिया जैसी अतिरिक्त

जुटाना हैं। विबुधवार को क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया ने पूल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और उद्यान प्रभारी नागेंद्र सिंह भदौरिया आद भी मौजूद थे।

पहला डबल फिल्टर सिस्टम वाला पूल

यह स्विमिंग पूल 4000 वर्गफीट में बन रहा है, जिसमें दो फिल्टर प्लांट होंगे। किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में दूसरा फिल्टर तुरंत चालू हो जाएगा। इससे खिलाड़ियों को शुद्ध पानी की लगातार सुविधा मिलेगी। पहाड़िया ने बताया पूल को नववर्ष के पहले खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। शुल्क निर्धारण का प्रस्ताव नगर निगम की एमआईसी बैठक में भेजा जाएगा।

ये सुविधाएं भी रहेंगी

1 - महिला-पुरुषों के लिए अलग चैंजिंग रूम

2 - स्टाफ और स्टोर रूम फर्स्ट फ्लोर पर दो 800 वर्गफीट के हॉल में टेबल टेनिस कोर्ट 

3 - दर्शक गैलरी और कैफेटेरिया भी रहेगा