{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म परिवर्तन से यात्री सुविधाओं में होगा महत्वपूर्ण सुधार

 विशेष गाड़ियों के संचालन में भी आसानी होगी
 
 

 इंदौर / रतलाम, 17  अगस्त (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली कुछ प्रमुख गाड़ियों के प्लेटफार्म में किए गए बदलाव से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होने के साथ ही ट्रेनों की समयपालनता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

पूर्व में गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर-नई दिल्ली एक्‍सप्रेस, 22944 इंदौर-दौंड एक्‍सप्रेस, 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्‍सप्रेस, 22465 इंदौर-कोचुवेली एक्‍सप्रेस तथा 79306 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू जैसी गाड़ियां पिक समय में अधिक क्रॉस यार्ड मूवमेंट के कारण विलंबित होती थीं, लेकिन प्लेटफॉर्म परिवर्तनों के चलते अब ये गाड़ियां समय पर चल सकेंगी। इससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक समय से पहुंचने में सहायता मिलेगी।

गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर-दौंड एक्‍सप्रेस तथा 19315 इंदौर-असारवा एक्‍सप्रेस ट्रेनें, जो रेशनलाइज रेक लिंक के अंतर्गत चलती हैं और जिनके नेम बोर्ड समान होने के कारण यात्रियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती थी, अब उस स्थिति में भी सुधार होगा। इससे रेल मदद पर आने वाली शिकायतों में भी कमी आयेगी।

कुछ ट्रेनों के प्‍लेटफार्म संख्‍या में परिवर्तन किये जाने से यार्ड में अब जेड टाइप क्रॉस मूवमेंट नहीं होगा जिससे डिटेंशन घटेगा, संरक्षा में सुधार होगा और भविष्य में नई गाड़ियों या त्योहारों के समय चलाई जाने वाली विशेष गाड़ियों के संचालन में आसानी होगी। इसके अलावा गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस तथा 22944 इंदौर-दौंड जैसी गाड़ियां, जो पूर्व में क्रॉस मूवमेंट के कारण विलंबित होती थीं, अब अधिक समय की बचत के साथ सुचारु रूप से चलेंगी। इसके अलावा ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर पहले से लगाई जा सकेगी। जिससे  यात्रियों को बैठने में सुविधा रहेगी।

गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर-दौड एक्‍सप्रेस को प्लेटफॉर्म 2 से प्लेटफॉर्म 4 पर स्थानांतरित किए जाने से यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज चढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही एम्प्टी कोचिंग रेक की प्लेसमेंट के दौरान होने वाले क्रॉस मूवमेंट की समस्या भी समाप्त होगी।

गाड़ी संख्‍या 79306 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू को पिक समय में आउटसाइड रखने की समस्या भी अब नहीं रहेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को आवाजाही में सुविधा होगी।

इसके साथ ही इंदौर स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को भी प्लेटफॉर्म परिवर्तन के चलते कम किया जा सकेगा।

रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को प्राथमिकता देता है तथा भविष्य में भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा। यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।