इंदौर में मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन तैयार, टिकटों के रेट किए निधारित
सीएमआरएस रिपोर्ट आने के बाद इंदौर में मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएस) ने इसके साथ टिकट दर की घोषणा भी कर दी है। अब पीएमओ ऑफिस से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके बाद इंदौरियों को प्रदेश की पहली मेट्रो की जॉय राइड का मौका मिलेगा।
कॉरपोरेशन अधिकारी पीएमओ से समय मिलने के बाद संचालन शुरू करने का दिन तय करेंगे क्योंकि प्रदेश के इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजना के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। इस वजह से कमर्शियल रन की आधिकारिक झंडी पीएमओ ऑफिस से ही मिलेगी। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में मेट्रो को 5.8 किमी के ट्रैक पर प्रतिदिन दौड़ाया जा रहा है। साथ ही मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की सभी सुविधाओं का भी हर स्तर पर उपयोग किया जा रहा है।
मेट्रो रूट को लेकर शहर के पश्चिमी क्षेत्र, विशेष रूप से बड़ा गणपति और छोटा गणपति क्षेत्र के रहवासियों ने सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने मेट्रो स्टेशन के प्रस्तावित स्थान को लेकर चिंता जताई और अपने क्षेत्र में निर्माण के कारण होने वाले संभावित नुकसान की जानकारी दी। इसके बाद महापौर ने मेट्रो कॉर्पोरेशन अधिकारियों संग मेट्रो कार्यालय में बैठक कर कहा, शहर का विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि स्थानीय निवासियों को कम से कम असुविधा हो। मेट्रो रूट के चयन व स्टेशन लोकेशन तय करने से पहले लोगों को विश्वास में लिया जाए और उनकी राय को प्राथमिकता दी जाए।
इंदौरी करेंगे जॉय राइड
इंदौरियों को शहर की मेट्रो में सफर का बेसब्री से इंतजार है। प्रदेश की पहली मेट्रो और रूट पर कम यात्री मिलने से कॉरपोरेशन ने इंदौरियों को पहले हफ्ते फ्री में सफर कराने की सौगात दी है। कॉरपोरेशन ने इस पहल को ‘जॉय राइड’ का नाम दिया है। पहले हफ्ते फ्री सफर के बाद अगले तीन सप्ताह डिस्काउंट पर यात्री सफर तय कर पाएंगे। इसका पूरा खर्चा एमपीएमआरसीएस खुद उठाएगा।
बड़े जनप्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी
इंदौर मेट्रो के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गांधी नगर डिपो पर बड़ा आयोजन करने की तैयारी है। मप्र की पहली मेट्रो की सौगात इंदौर को मिलने से सरकार और कॉरपोरेशन इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। इसके चलते आयोजन में पीएम, सीएम से लेकर कई बड़े जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मौके पर बुलाने की तैयारी है।