{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indore Manmad Rail Line: इंदौर से मनमाड के बीच बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 309 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन हेतु सरकार ने दी 18 हजार 36 करोड़ रुपए की स्वीकृति

 

रेलवे विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य को बड़ी  सौगात दी है। भारतीय रेलवे ने मप्र के इंदौर शहर से मनमाड़ तक नई रेलवे लाइन बिछाने हेतु हजारों करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर के लिए अहम इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट (Indore Manmad Rail Line) के तहत बिछाई जाने वाली नई रेल लाइन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नई रेल लाइन के तहत किसानों को जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है और किसानों को जमीन अधिग्रहण की राशि मिलनी भी शुरू हो गई है। रेलवे विभाग द्वारा बिछाई जा रही 309 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के तहत मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के 13 जिलों के किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

309 किमी की इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन पर होंगे 18 हजार 36 करोड़ रुपए खर्च 

रेलवे विभाग द्वारा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य में बिछाई जा रही नई रेलवे लाइन पर हजारों करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। 309 किमी की इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन को बिछाने हेतु सरकार ने 18 हजार 36 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस रेल लाइन से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य में रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा ट्रेन यात्रियों का मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर से महाराष्ट्र के मुंबई शहर का सफर भी आसान हो जाएगा। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का इस रेल लाइन के निर्माण से लगभग पांच घंटे से अधिक का समय भी बचेगा। 

इंदौर और मुंबई के बीच औद्योगिक कनेक्टिविटी होगी बेहतर 

रेलवे विभाग के ड्रीम प्रोजेक्ट इंदौर मनमाड़ रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इस रेलवे लाइन के बिछाने से ट्रेन यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ यह रेल लाइन औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी अहम साबित होगी। इस रेल लाइन (Indore Manmad Rail line) से इंदौर की मुंबई और साउथ से कनेक्टिविटी बेहतर होने से औद्योगिक  विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस रेल लाइन को पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत बनाया जा रहा है।