{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indore news: प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान, कालानी नगर से चंदन नगर चौराहे तक बनेगा लिंक रोड, जिला अस्पताल से धार रोड वाले मार्ग पर बनेगा ब्रिज

जिला अस्पताल से धार रोड वाले मार्ग पर बनेगा ब्रिज
 

नगर निगम ने चंदन नगर चौराहे पर फ्लायओवर निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। पश्चिम रिंग रोड के विकल्प के लिए कालानी नगर से चंदन नगर चौराहे तक 2 किमी की लिंक रोड बनाने की तैयारी है। इसके लिए जल्द टेंडर जारी होंगे।

शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम और आईडीए अधिकारियों के साथ ब्रिज स्थल और सड़क का दौरा किया। उन्होंने नागरिकों से लिंक रोड के संबंध में चर्चा की। ब्रिज के लिए जगह चाहिए, इसलिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। यह ब्रिज शहीद चंद्रशेखर आजाद चौराहा पर जिला अस्पताल से धार रोड जाने वाले मार्ग पर बनेगा। इससे पश्चिमी रिंग रोड से आने वाले ट्रैफिक को धार रोड पर आने और क्रॉस करने में आसानी होगी। पश्चिमी रिंग रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क का टेंडर 1-2 दिन में निकाला जाएगा।


सरवटे से गंगवाल मार्ग को भी मिलेगी गति-वर्षों से अधूरी पड़ी सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड वाली सड़क का निर्माण जल्द गति पकड़ेगा। महापौर ने इस सड़क का दौरा किया था। उन्होंने अधूरे निर्माण का कारण पूछा तो अफसरों ने बताया धार्मिक स्थलों और अतिक्रमण के कारण निर्माण रुका है। लोगों से चर्चा कर जल्द काम शुरू करने की बात कही गई। दौरे की शुरुआत गंगवाल बस स्टैंड से की गई, जो सिलावटपुरा, मच्छी बाजार होते हुए पंढरीनाथ के सामने से सरवटे पर समाप्त हुआ। इसके लिए बजट में 9 करोड़ रुपए रखे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान भी मौजूद रहें।