{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indore news : लोक परिवहन के बेड़े में 50 इलेक्ट्रिक बसें शामिल, 7 करोड़ की लागत से बनेगा बाबा रणजीत लोक

 

लोक परिवहन के बेड़े में गुरुवार को 60 करोड़ की 50 इलेक्ट्रिक बसें और शामिल हो गईं। स्वच्छता कर्मवीर सम्मान समारोह में सीएम मोहन यादव ने यह सौगात दी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने सफाई मित्रों के साथ भोजन किया। वहीं, 7 करोड़ रु. से रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन किया।

समारोह में 'स्वच्छता का महागुरु' लोगो लॉन्च कर सफाई मित्रों, दीदियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मंत्री सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

नर्मदा चौथे चरण के लिए 1700 करोड़ का लोन लियाः देर शाम निगम मुख्यालय में 1700 करोड़ के लोन का एमओयू साइन हुआ। निगम को इसे 15 साल में चुकाना होगा। यह लोन नर्मदा प्रोजेक्ट के चौथे चरण यानी अमृत योजना के दूसरे फेज के लिए है।