WWE को समरस्लैम 2025 से पहले झटका, तीन बड़े सुपरस्टार्स की कमी खलेगी
SumerSlam: WWE समरस्लैम 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। दो दिनों तक चलने वाला यह मेगा इवेंट फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में है। अब तक तीन मुकाबले तय हो चुके हैं, जिनमें सबसे बड़ी भिड़ंत कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच होगी। दोनों सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि जॉन सीना लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं और यह उनके करियर के आखिरी समरस्लैम में से एक हो सकता है।
अन्य मुकाबलों में जेड कार्गिल, टिफनी स्ट्रैटन को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगी और गुंथर भी अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करेंगे। उम्मीद है कि समरस्लैम में कुल 10-12 मुकाबले होंगे।
हालांकि, इस बार कुछ नाम ऐसे हैं जो शायद शो में न नजर आएं
1. सैथ रॉलिंस – LA नाइट से मैच के दौरान घुटने की चोट के कारण रिंग से बाहर हैं।
2. रोमन रेंस – रेसलमेनिया 41 के बाद से गायब हैं और वापसी की योजना रॉलिंस की इंजरी से टल सकती है।
3. लिव मॉर्गन – कंधे की सर्जरी के बाद 2025 के अंत तक पूरी तरह बाहर रहेंगी।
WWE के लिए अब चुनौती यह है कि इन सुपरस्टार्स की कमी को कैसे पूरा किया जाए। जॉन सीना की वापसी फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण हो सकती है, लेकिन क्या यह काफी होगा?