{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एनिमल 2' की रिलीज पर क्या बोले बॉबी देओल? रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

 

Animal 2: 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसकी जबरदस्त सफलता के बाद सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ बनाने की घोषणा भी कर दी थी। सीक्वल में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

हाल ही में बॉबी देओल से जब ‘एनिमल 2’ की रिलीज को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता है।" यह जवाब उन्होंने तब दिया जब वे अपने बेटे के साथ मुंबई में एक मूवी देखने पहुंचे थे।

फिलहाल, ‘एनिमल 2’ को लेकर कोई ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है। रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा प्रभास और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं।

जहां तक बॉबी देओल की वापसी की बात है, ‘एनिमल’ में उनका किरदार खत्म हो चुका था, इसलिए उन्हें सीक्वल में देखने की संभावना बेहद कम है।‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आए थे। फिल्म ने लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बॉबी देओल फिलहाल साउथ एक्टर पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ में औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं।