{"vars":{"id": "115716:4925"}}

श्योपुर में बैंकों के पास पार्किंग न होने से यातायात बाधित, प्रशासन ने चेताया

 

Shyokpur News: श्योपुर में अधिकांश बैंक शाखाओं के पास ग्राहकों के वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनती है। पाली रोड, बड़ौदा रोड और शिवपुरी रोड पर संचालित दो दर्जन से अधिक शाखाओं में केवल भारतीय स्टेट बैंक की स्टेशन रोड शाखा में सीमित पार्किंग है। अन्य शाखाओं में ग्राहक और कर्मचारी मुख्य सड़क और फुटपाथ किनारे वाहन खड़े करते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

पूर्व में नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस ने बैंक प्रबंधकों को पत्र भेजकर पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बड़ौदा रोड पर सेंट्रल बैंक के सामने जाम सबसे ज्यादा देखा जाता है। इसी कारण नगर पालिका ने सात महीने पहले अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर पुराने अस्पताल के पास खाली जमीन पर पार्किंग बनाने का सुझाव भी दिया था, लेकिन बैंक प्रबंधन ने अमल नहीं किया।

सीएमओ राधेरमण यादव ने कहा कि फिर से बैंक प्रबंधकों को पत्र भेजा जाएगा। यदि इसके बाद भी पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधरी तो प्रशासन वाहन चालकों पर कार्रवाई करेगा।

अधिकांश बैंक शाखाएं शहर के स्टेट हाईवे पर स्थित होने के कारण बेतरतीब पार्किंग के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। ग्राहकों को मजबूरी में अपनी बाइकों और चारपहिया वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ता है। इससे न केवल बैंक आने-जाने वाले नागरिकों की कठिनाई बढ़ रही है, बल्कि सड़क पर दुर्घटना का जोखिम भी बढ़ गया है।

इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन और बैंक प्रबंधन को मिलकर स्थायी पार्किंग व्यवस्था बनानी होगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।