{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आज होगा Laughter Chefs Season 2 का धमाकेदार फिनाले, जानें कहां और किस समय देख सकते हैं

 

Laughter Chefs Season 2: कॉमेडी और कुकिंग का तड़का लगाने वाला शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस शो ने अपने मजेदार एपिसोड्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो आ गया है आज शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होने वाला है।

इस बार शो की शुरुआत नए कलाकारों के साथ हुई थी, लेकिन बाद में करण कुंद्रा, रीम समीर, निया शर्मा जैसे पुराने चेहरों ने भी वापसी की, जिससे शो में और मजा आ गया।

ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई यानी की आज रात को 9:30 बजे जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा। फिनाले में सबसे ज्यादा गोल्डन स्टार्स पाने वाली जोड़ी को विजेता घोषित किया जाएगा। अभी तक रीम-एली और करण-एलविश की जोड़ी टॉप पर बनी हुई है।

फिनाले एपिसोड में खास मेहमान के तौर पर मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे नजर आएंगे। साथ ही शेफ हरपाल एक खास कुकिंग चैलेंज देंगे, जो शो को और मजेदार बना देगा।

भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर जैसे कई सितारे भी फिनाले में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे।