Evergreen Hit Song: बॉलीवुड के चार बेहतरीन सितारों से सजा यह गाना आज भी बना हुआ है पॉपुलर, 70 के दशक में तोड़े थे इस गाने ने कई रिकॉर्ड, देखें वीडियो
70's Superhit Hindi Song: बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफी साहब और आशा भोसले की आवाज में 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में बने ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' की पापुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं आई है। आज हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसने 70 के दशक (70's Hindi Song) में लोकप्रियता के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे। यह सदाबहार गाना 1979 में
मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सुहाग का है। कहते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को रातों-रात बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।
सुहाग फिल्म के सुपरहिट गाने (Bollywood Superhit Song) ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' को उस दौर के बॉलीवुड के चार बेहतरीन सितारों रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर व परवीन बाबी (Shashi Kapoor and Praveen Bobby) पर फिल्माया गया था। इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) के साथ शशि कपूर व प्रवीण बॉबी के दमदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था।
46 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' गाने (Hindi song) की पापुलैरिटी नहीं हुई है कम
आशा भोसले और मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज में सजे सुहाग फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को रिलीज हुए 46 सालों का लंबा अरसा बीत चुका है। लेकिन इस गाने की पापुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस दौर में भी सुहाग फिल्म के गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 70 के दशक के सुपरहिट गाने (70's Superhit Song) ‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' को बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने अपने मधुर संगीत से सजाया था। बता दें कि इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) में मोहम्मद रफी साहब और आशा भोंसले के साथ शैलेंद्र सिंह ने भी अपनी आवाज दी है।
‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' गाना (Old Song) 46 वर्षों से बना हुआ है सुपरहिट
‘तेरी रब ने बना दी जोड़ी' (Teri Rab Ne Bana Di Jodi) गाना चार दशक का समय बीत जाने के बाद भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शुमार है। आज भी गाने को देखकर फैंस अमिताभ बच्चन और रेखा के अभिनय की खूब तारीफ करते हैं। विवाह शादी के अवसर पर 46 वर्ष पुराना यह गाना अक्सर बजता हुआ सुनाई दे जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने पर आज के दौर में भी सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा खूब शॉर्ट वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। इस गाने को रिलीज होने के बाद कई पीढियां बदल गई हैं, लेकिन गाने की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है।