Bhojpuri song: खेसारी लाल और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाने ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो
Khesari Lal video song: भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल और शिल्पी राज का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को देख कर कह रहे हैं कि खेसारी लाल और शिल्पी राज ने महफिल लूटने का काम किया था। अपने दमदार अभिनेता के लिए पहचाने जाने वाले बेहतरीन सुरीली आवाज की धनी खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘बत्ती कट गया रे' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस गाने को देखकर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूट्यूब पर पहुंचा 100 मिलियन पार
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का ‘बत्ती कट गया रे' गाना एक बार फिर इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में है। सुपरहिट भोजपुरी जोड़ी का यह गाना व्यूज के मामले में यूट्यूब पर 100 मिलियन हो चुका है। इस गाने में शिल्पी राज और खेसारी लाल की आवाज को काफी फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल ‘बत्ती कट गया रे' रखे गए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं।
यह गाना एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है। गाने में शिल्पी राज और खेसारी लाल (khesari Lal song) एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में शिल्पी राज अपनी रोमांटिक अदाओं से युवाओं को मंत्र मुग्ध कर रही हैं।
खेसारी लाल और अभिनेत्री शिल्पी राज का यह गाना (Shilpi Raj song) देश के साथ विदेशों में भी इन दिनों खूब सुना जा रहा है।
खेसारी लाल और शिल्पी राज की फैन फॉलोइंग में हो रहा है लगातार इजाफा
भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर शिल्पी राज और खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है।
जब भी इनका कोई नया गाना यूट्यूब पर रिलीज होता है तब कुछ ही घंटे में मिलियनों में पहुंच जाता है। दोनों की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिलता है।
‘बत्ती कट गया रे' गाने (new Bhojpuri song) को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को आवाज शिल्पी राज और खेसारी लाल ने दी है। वहीं गाने को फिल्माया भी इन्हीं दोनों पर गया है।
मनीष राज द्वारा लिखे गए गाने के लिरिक्स लोगों को आ रहे हैं पसंद
इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहे और यूट्यूब पर 100 मिलियन पार हो चुके चुके ‘बत्ती कट गया रे' गाने के लिरिक्स मनीष राज द्वारा लिखी गए हैं। मनीष राज द्वारा लिखी गई लिरिक्स युवाओं की जुबान पर खूब सुनाई दे रहे हैं।
इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं और एडिट आनंद कुमार द्वारा किया गया है। इसके अलावा म्यूजिक और आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है।