{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Old Hindi Song: 6 मिनट का यह गाना 58 वर्षों से बना हुआ है हिंदी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद, लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की जुगलबंदी ने 60 के दशक में जीत लिया था दर्शकों का दिल 

 

Lata Mangeshkar and Mohammad Rafi Evergreen Hindi Song: हिंदी संगीत जगत की महान शख्सियत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब की आवाज में स्वरबद्ध 60 के दशक में बना सदाबहार हिंदी गाना (60's evergreen Hindi song) ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं' पिछले 18 वर्षों से लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने को लगभग 6 दशक का समय बीच जाने के बाद भी हिंदी संगीत (60's Superhit Hindi Song) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा बड़े चाव से सुना जाता है।

आज के इस इंटरनेट के दौर में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) और मोहम्मद रफी साहब की सुरीली आवाज से सजे इस गाने को यूट्यूब पर हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं' गाने को 60 के दशक का सुपरहिट गाना (Superhit Old Hindi Song) माना जाता है। 58 वर्ष पहले बने इस सदाबहार गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने मधुर संगीत से संवारा था। लक्ष्मीकांत जी के मधुर संगीत से सजे इस गाने की धुन आज भी लोगों के कानों को सुकून दे रही है। 

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और तनुजा पर फिल्माया गया था सदाबहार गाना (evergreen Hindi song) ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं'

भारत रत्न लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब की आवाज में गाए गए ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं' बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और तनुजा पर फिल्माया गया था। यह सदाबहार गाना 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘इज्जत' के लिए बनाया गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ तनुजा ने अहम किरदार निभाया था। लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब की सुरीली आवाज (Mohammed Rafi song) में सजे इस सदाबहार गाने के बोल साहिर लुधियानवी जी (Sahir ludhianvi) ने लिखे थे। साहिर लुधियानवी द्वारा लिखे गए दिल को छू लेने वाले गाने के बोल
 
“ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें
तसव्वुर मे कोइ बसता नही हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए वफ़ा हम क्या करें
लुटे दिल मे दिया जलता नही हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए अदा हम क्या करें" 
आज भी लोगों के कानों में गूंज रहे हैं। इस गाने में धर्मेंद्र और तनुजा (Dharmendra and Tanuja) द्वारा किए गए अभिनय की 58 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोग खूब तारीफ करते हैं। यह गाना आज के दौर में भी पुराने संगीत (old song) को पसंद करने वाले संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट में बना हुआ है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/M0UycJQ24OQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/M0UycJQ24OQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">