Bollywood Old Hit Song: 3 मिनट 44 सेकंड का 90 के दशक में बना अलका याग्निक के इस गाने आज भी है जलवा बरकरार, देखें वीडियो
90's Superhit Hindi Song: बॉलीवुड में 90 के दशक में बने कई सुपरहिट गाने आज भी धमाल मचा रहे हैं। उस दौर के कई सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) ऐसे हैं जिनका दो दशक बीच जाने के बाद भी जलवा बरकरार है। इन्हीं में से एक अलका याग्निक की आवाज में 90 के दशक में (Alka Yagnik Evergreen song) बने ‘मौसम की तरह तुम भी' सुपरहिट गाने का जलवा आज भी बरकरार है। इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) को बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था।
इस गाने को अलका याग्निक (Alka Yagnik song) के साथ मनहर उदास ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। यह सदाबहार हिंदी गाना पिछले 16 वर्षों से हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है। बॉलीवुड के इस खूबसूरत गाने (Bollywood hit song) को 1999 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जानवर' के लिए बनाया गया था। पाठकों को बता दें कि अलका याग्निक ने 90 के दशक में हिंदी संगीत जगत को कई ऐसे सुपरहिट गाने (90's Superhit Hindi Song) दिए थे जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं।
‘मौसम की तरह तुम भी' हिंदी गाना (Old Hindi Song) 16 वर्षों से मचा रहा है धमाल
हिंदी संगीत के जगत में विख्यात फनकार अलका याग्निक और मनहर उदास की आवाज में 1999 में रिलीज हुआ ‘मौसम की तरह तुम भी' हिंदी गाना (90' Superhit Hindi Song) पिछले 16 वर्षों से लगातार धमाल मचा रहा है। इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दमदार अभिनय और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की दिलकश अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अलका याग्निक के दिल को छू लेने वाली आवाज के चलते यह गाना (Alka Yagnik Hit Song) आज भी करोड़ों हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है।
90 के दशक में हर दिल पर छा जाने वाले इस सदाबहार गाने को मधुर संगीत आनंद मिलिंद ने दिया था और गाने की खूबसूरत बोल समीर द्वारा लिखे गए थे। अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर के साथ शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली 1999 में रिलीज हुई ‘जानवर' फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) ‘मौसम की तरह तुम भी' को इस दौर में भी आज भी करोड़ों लोग को पसंद कर रहे हैं। यह गाना 1999 से लेकर आज तक लगातार दर्शकों की दिलों पर छाया हुआ है।