{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फिर लौट आया 'द कॉन्ज्यूरिंग' का डर, 'लास्ट राइट्स' का खौफनाक ट्रेलर जारी

 

The Conjuring Last Rites: दुनिया की सबसे पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइजी में से एक The Conjuring अब अपने आखिरी चैप्टर के साथ वापस आ गई है। फिल्म का नाम है ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ और इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

फिल्म की कहानी एड और लॉरेन वॉरेन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस बार एक नई मुसीबत से जूझ रहे हैं। इस बार शैतान ने उनकी बेटी को अपना निशाना बनाया है, जिसे मिया टॉमलिंसन ने निभाया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पेंसिलवेनिया के एक घर में बुरी आत्मा ने कब्जा कर लिया है।

घर के आठ लोग किसी न किसी रूप में साए के संपर्क में आ चुके हैं, लेकिन उन्हें पागल घोषित करने की कोशिश हो रही है। एक महिला दावा करती है कि वह इस घर में बुरी ताकतों की मौजूदगी महसूस कर रही है।

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह The Conjuring सीरीज की आखिरी किस्त होगी, यानी इसी के साथ इस खौफनाक यात्रा का अंत होगा।

जब The Conjuring फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब यह इतनी डरावनी मानी गई कि दुनियाभर में कई दर्शकों की तबीयत बिगड़ गई, कुछ रिपोर्ट्स में लोगों की मौत तक का दावा किया गया। खासकर भारत और फिलीपींस में ऐसे मामले सामने आए थे जहां डर की वजह से दर्शकों की मौत हुई।

इसके बाद 2016 में रिलीज हुई The Conjuring 2 में भी कुछ सिनेमाघरों में बेहोशी, घबराहट और मौत के मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 2021 में आई The Conjuring: The Devil Made Me Do It ने भी लोगों को डर के मारे हिला दिया था। इन फिल्मों की लोकप्रियता और खौफ का ही असर है कि हर भाग के साथ सिनेमा हॉल में डर के असली किस्से सामने आते रहे हैं।

फिल्म की टीम
इस हॉरर फिल्म का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है, जबकि इसकी कहानी इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है। यह कहानी असली घटनाओं पर आधारित है, जो वॉरेन फैमिली की इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/iJn5buVemKQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/iJn5buVemKQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">