Laal Pari Song: हाउसफुल 5 के गाने लाल परी का नहीं उतर रहा है खुमार, 2 महीने से कम समय में ही देख चुके ही 173 मिलियन लोग
New Hindi Song Laal Pari: हाउसफुल 5 के नए गाने का नशा लोगों के सिर से उतारने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में यूट्यूब पर 2 महीने से कम समय में 173 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है। पाठकों को बता दें कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) के नए गाने ‘लाल परी' को T-Series यूट्यूब चैनल पर 3 मई 2025 को रिलीज किया गया था और अब तक इस गाने को 17 करोड़ 31 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 16 लाख से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं।
‘लाल परी' हिंदी गाना (Lal Pari Hindi song) लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज के आंकड़े भी लगातार बदल रहे हैं। इस हिंदी गाने में अक्षय कुमार के नाना पाटेकर जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया है। यह गाना यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। गाने पर युवाओं द्वारा शॉर्ट वीडियो भी काफी बनाए जा रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से सजा है ‘लाल परी' गाना
हाउसफुल 5 के नए हिंदी गाने ‘लाल परी' (Hindi song Lal Pari) को यो यो हनी सिंह और सिमर कौर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारों की परमार दिखाई दे रही है। इस गाने में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ रितेश देशमुख, गोकलानी फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रागंंधा सिंह, फरदीन खान, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्य शर्मा, निकीतन धीर और आकाशदीप सबिर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। लालपुरी गाने में जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मनमोहक अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने में अक्षय कुमार का बिंदास अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
यो यो हनी सिंह ने दिया है ‘लाल परी' गाने (Laal Pari Song) का म्यूजिक
हाउसफुल 5 के नए हिंदी गाने ‘लाल परी' को म्यूजिक यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh song) द्वारा दिया गया है। इस गाने में यो यो हनी सिंह द्वारा दिया गया म्यूजिक देश के कोने-कोने में सुना जा रहा है। ‘लाल परी' गाने (Laal Pari Song) का संगीत और लिरिक्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। गाने के बोल यो यो हनी सिंह और अल्फाज द्वारा लिखे गए हैं। कोरियोग्राफर का काम रेमो डी'सोजा द्वारा किया गया है। इस नए हिंदी गाने (New Hindi song) को देखकर फैंस द्वारा अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस के डांस की भी खूब तारीफ की जा रही है।