{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ओटीटी पर इस हफ्ते मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज, ये वेब सीरिज हुई रिलीज 

हिंदी के साथ साउथ का भी तड़का दर्शकों को देखने को मिलने वाला 
 

ओटीटी आज के लोगों का मनोरंजन का मुख्य साधन हो गया है। कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जो घर बैठकर ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का आनंद लेना हैं। आपको उन नई मूवीज और शो के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस वीक ओटीटी पर दस्तक दी है। इन वेब सीरिज की रिलीज हुई है। जाने रिलीज हुई वेब सीरिज की पूरी जानकारी 

मिट्टी : एक नई पहचान
गांवों की लाइफ पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हुई हैं। अब इस लिस्ट में एक और सीरीज शामिल हो गई है। ईश्वाक सिंह, श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, अल्का अमीन और योगेन्द्र टिकू स्टारर सीरीज 'मिट्टी,  एक नई पहचान' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 10 जुलाई से स्ट्रीम हुई है। इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे राघव की लाइफ तब बदल जाती है, जब वह शहर से गांव की तरफ लौटता है। सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

वेब सीरिज : नारिवेट्टा

इस बार ओटीटी पर हिंदी के साथ साउथ का भी तड़का दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। टोविनो थॉमस की दमदार मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म 'नारिवेट्टा' मई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह मूवी 11 जुलाई को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। अगर आप उस समय इस फिल्म को देखने से चूक गए थे, तो अब इसे सोनिलिव पर देख सकते हैं। इसमें दर्शकों को एक सीआरपीएफ कांस्टेबल पीटर वर्गीज की कहानी है।

वेब सीरिज : आप जैसा कोई

माधवन इस बार फैंस को ओटीटी पर नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म' आप जैसा कोई' पिछले काफी समय से चर्चा में है, जिसमें वह एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ स्क्रनी शेयर कर रहे हैं। इस मूवी में माधवन एक संस्कृत टीचर श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं। यह मूवी 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई

वेब सीरिज : 'मूनवॉक
'मूनवॉक' भी मलयालम मूवी है, जो 80 के दशक में केरल की कहानी बताती है। बता दें कि यह मूवी माइकल जैक्सन की युवाओं में मूनवॉक के लिए प्रेरणा पर आधारित और सच्ची घटनाओं पर बनी है। यह मूवी 8 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।

वेब सीरिज : जियाम
कोरियन ड्रामा के शौकीन के लिए इस वीक एक बेहतरीन थ्रिलर है, जिसका नाम 'जियाम' है। जॉम्बी अटैक और सर्वाइवल की अनोखी कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी। सीरीज जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।