{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Old Superhit Song: 4 मिनट 29 सेकेंड के इस गाने में देखने को मिली थी लता मंगेशकर व मुकेश की गजब की जुगलबंदी, हेमा मालिनी की दिलकश अदाओं ने बना दिया था मजेदार

 

Evergreen Old Song: 70 के दशक में बालीवुड के हिंदी फिल्म के गाने आज लोगों के दिलों पर राज करते है। इन गानों (Old Hindi Song) की मधुर संगीत के साथ मिठास से भरी आवाज लोगों के कानों को आज भी पंसद आती है। उस जमाने के पुराने सदाबाहर गाने संगीतात्मकता और भावुकता के चलते लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है। लगभग छह दशक बीत जाने के बाद भी लोगों के जुबान पर इन गानों को सुना जा सकता है। ऐसा ही 70 के दशक का गाना (70's Superhit Hindi Song) 'धीरे बोल कोई सुन ना ले' गाना है। 

यह गाना स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर व मुकेश कुमार (Lata Mangeshkar song) द्वारा गाया गया है। दोनों की युगल आवाज इस गाने की लोकप्रियता को आज भी कम नहीं होने दे रही है। इस पुराने सुपरहिट गाने में रोमांस की मासूम प्रतिक्रिया व समाज के डर को अपने बोलों के माध्यम से बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। 

इस सदाबाहर गाने (Evergreen Old Hindi Song) को आज भी प्रेमी युगल उसकी अंदाज में पेश करता है और एक दूसरे के प्यार को इसी तरह प्रस्तुत करता है। हालांकि इस पुराने सुपरहिट गाने (Old Superhit Hindi Song) के कई रीमिक्स वर्जन आए, लेकिन 70 के दशक में आए इस गाने की लोकप्रियता को कम नहीं कर पाए, क्योंकि इस गाने में मधुर संगीत व आवाज दर्शकों को आज भी अपनी तरफ आकर्षित करता है। 

हेमा मालिनी व राजेंद्र कुमार की जबरदस्त कमेस्ट्री

'धीरे बोल कोई सुन ना ले' सुपरहिट गाना (Superhit Old Song) वर्ष 1972 में आई फिल्म 'गोरा और काला' का है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राजेंद्र कुमार व ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) व रेखा (Rekha) द्वारा निभाई गई है। लता मंगेशकर व मुकेश की जुगलबंदी (Lata Mangeshkar and Mukesh Song) में मधुर आवाज दी है। वही इस फिल्म में अभिनेता राजेंद्र कुमार के साथ खुबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) की जबरदस्त अभिनय ने गाने को दिलकश बना दिया। इस पुराने हिट गाने के बोल के साथ राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) व हेमा मालिनी ने जबरदस्त रोल  किया है। इस गाने में हेमा मालिनी ने दिल को छू जाने वाला अभिनय किया है। 

आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए थे इस बेहतरीन गाने (old song) बोल 

'धीरे बोल कोई सुन ना ले' सदाबाहर गाने (Evergreen Song) में हर किरदार ने बेहतरीन काम किया है। इस पुराने हिट गाने को आनंद बख्शी (Anand Bakshi) द्वारा लिखा गया है। जबकि इस गाने का मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal) द्वारा दिया गया है। जहां पर गाने के बोल के साथ संगीत को बेहतर मिलान किया गया है। इसी के चलते इस पुराने गाने की आज की युवा पीढ़ी भी दिवानी है। सदाबाहर गाने को आज भी यूट्यूब पर लाखों लोगों द्वारा सुना जाता है। इसके अलावा युवा पीढ़ी इस गाने पर जमकर रिल्ज बना रही है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/AbCjMUXN8AQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/AbCjMUXN8AQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">