{"vars":{"id": "115716:4925"}}

'एक चतुर नार' नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म  का टीजर रिलीज

Teaser of Neil Nitin Mukesh and Divya Khosla's film 'Ek Chatur Naar' released
 

नील नितिन मुकेश  और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'एक चतुर नार' का टीजर हो गया है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो इस साल 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टी-सीरीज ने इसका निर्माण किया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत एक दिलचस्प वॉइस ओवर से होती है, जो पूरी कहानी का माहौल सेट करता है।

इसमें कहा गया है... 'शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल...।' इस नैरेशन के साथ नील और दिव्या के बीच चतुराई भरा खेल दिखाया गया है, जिसमें
दोनों एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करते हैं।

फिल्म की कहानी का केंद्र यही शह और मात का खेल है, जिसमें तय करना मुश्किल है कि शिकारी नेवला जीत पाएगा या नागिन मचाएगी बवाल। इस फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला हैं।