Sridevi थीं बेहद प्राइवेट, को-स्टार ने बताया सेट पर कैसा था उनका अंदाज़
Bollywood Stories: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार मानी जाने वाली Sridevi सिर्फ अपनी खूबसूरती और अभिनय ही नहीं, बल्कि अपनी प्रोफेशनल अप्रोच के लिए भी जानी जाती थीं। उनके को-स्टार Kiran Kumar ने हाल ही में बताया कि Sridevi सेट पर किस तरह का व्यवहार रखती थीं।
रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में किरण कुमार ने फिल्म Khuda Gawah की शूटिंग के दौरान के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि Sridevi बहुत रिजर्व नेचर की थीं और किसी को भी आसानी से अपने पास नहीं आने देती थीं। “हमारे बीच सिर्फ सलाम-दुआ का रिश्ता था,” किरण ने कहा। “लेकिन जब भी वो परफॉर्म करती थीं, मैं उनका मुरीद हो जाता था।”
किरण ने फिल्म के क्लाइमेक्स का एक किस्सा भी साझा किया जिसमें उन्हें चोट लग गई थी। एक सीन में अमिताभ बच्चन और Sridevi, घोड़ों पर सवार होकर पाशा (किरण कुमार) को उठाकर पहाड़ी से नीचे फेंकते हैं। उसी दौरान घोड़े की टक्कर से किरण के पैर में चोट लग गई।“शूट खत्म होने के बाद Sridevi पहली बार मुझसे बात करने आईं,” उन्होंने बताया। “उन्होंने चिंता जताई और कहा कि मुझे स्टंट के लिए डुप्लीकेट लेना चाहिए था। मैंने कहा, ‘मैडम, आपने मुझे उठाया, वही बहुत था।’ यही हमारी पहली और आखिरी बातचीत थी।”
किरण कुमार ने श्रीदेवी की बहुमुखी प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘सदमा’ में गंभीर रोल से लेकर ‘चालबाज’ में कॉमेडी और ‘खुदा गवाह’ में एक्शन तक सबमें लाजवाब थीं।