Kabootar Baaz Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘कबूतर बाज' पहुंचा 8 मिलियन पार, यूट्यूब पर कर रहा है 30वें नंबर पर ट्रेंड
New Bhojpuri Song Kabootar Baaz: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के नए गाने (Shilpi Raj New song) कबूतर बाज का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह गाना “टी-सीरीज हमार भोजपुरी" यूट्यूब चैनल पर 24 जून 2025 को अपलोड किया गया था। शिल्पी राज का यह गाना (Shilpi Raj Raja song) रिलीज होने के बाद कुछ ही दिनों न्यूज़ के मामले में 8 मिलियन पार पहुंच चुका है।
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 82 लाख 45 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। अब तक इस गाने को 2 लाख 57 हजार से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं। यह गाना शिल्पी राज की आवाज में नमृता मल्ला पर फिल्माया गया है। नमृता मल्ला (Namrita Malla Dance Video) के अभिनय की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘कबूतर बाज' गाने में नमृता मल्ला के दमदार डांस ने लूटी महफिल
शिल्पी राज के भोजपुरी गाने (Shilpi Raj Bhojpuri song) ‘कबूतर बाज' में नमृता मल्ला ने कमाल का डांस दिखाया है। यह गाना रिलीज हुए 15 दिन का समय बीत चुका है लेकिन नमृता माला (Namrita Malla Video Song) के डांस का खुमार अब भी लोगों की सिर से उतरा नहीं है। अपने बैबाक अंदाज और कमाल के डांस के चलते इस गाने में नमृता मल्ला (Namrita Malla Dance Video) के अभिनय की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नम्रता मल्ला के दमदार डांस मूव्स और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की सुरीली आवाज के चलते यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। विजय चौहान के लिरिक्स और अजय सिंह के म्यूजिक को फैंस को पसंद कर रहे हैं। इस गाने में शिवम राज ने कमाल की कोरियोग्राफी की है।
भोजपुरी गाना (New Bhojpuri song) ‘कबूतर बाज' यूट्यूब पर कर रहा है 30वें नंबर पर ट्रेंड
शिल्पी राज के ‘कबूतर बाज' गाने (Shilpi Raj Kabootar Baaz song) को पूरे देश में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह गाना 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस समय कबूतर बाज गाना यूट्यूब पर ट्रेडिंग लिस्ट में 30वें नंबर पर चल रहा है। भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘कबूतर बाज' को मिल रही दर्शकों के रिस्पांस को देखते हुए अरमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह गाना 10 मिलियन पार पहुंच जाएगा।