Bhojpuri Song: आम्रपाली को टाइट सूट में देख निरहुआ के दिल में फूटे रोमांटिक लड्डू, भोजपुरी गाने ने मचाया धमाल
Amrapali and Nirahua Song: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मस्त जोड़ी में से एक माना जाता है। इस जोड़ी का ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में' भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) आजकल भोजपुरी म्यूजिक को पसंद करने वाले लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी का यह ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में' गाना यूट्यूब पर धूम मच जाना है। इस गाने का जादू फैन्स के सिर अब भी चढ़कर बोल रहा है।
दिनेश लाल यादव और कल्पना ने दी है ‘दुनिया जाए चाहे भाड़' में गाने को आवाज
निरहुआ और आम्रपाली के ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में' भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को आवाज दिनेश लाल यादव और भोजपुरी सिंगर कल्पना ने दी है। दिनेश लाल यादव और कल्पना की सुरीली आवाज और आम्रपाली (Amrapali) के खूबसूरत अभिनय के चलते इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ 28 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह रोमांटिक भोजपुरी गाना खेसारी लाल और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) की शानदार केमेस्ट्री के चलते खूब पसंद किया जा रहा है।
आम्रपाली को टाइट सूट में देख मेरे बाबा के दिल में रोमांटिक लड्डू
भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में' आम्रपाली और निरहुआ के हिट गानों में से एक है। इस गाने में आम्रपाली टाइट सूट पहने नजर आ रही है। आम्रपाली (Amrapali) को टाइट सूट में देख निरहुआ के मन में भी रोमांटिक लड्डू फूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में' भोजपुरी गाने के लिरिक्स श्याम देहाती द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक राजेश रजनीश द्वारा दिया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 50 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। गाने को देखकर फ्रेंड्स द्वारा आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री की खूब तारीफ की जा रही है।