{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Sapna Choudhary Video Song: सपना चौधरी ने स्टेज पर जलेबी की तरह घुमाई कमर, भीड़ हुई बेकाबू, देखें वीडियो

 

Sapna Chaudhary Viral Video: सपना चौधरी द्वारा हरियाणवी गाने ‘मैं तेरी नचाई नाचू सुं' गाने पर सपना चौधरी ने जमकर जलेबी की तरह कमर घुमाई। सपना चौधरी का यह वीडियो सॉन्ग (Sapna Choudhary song song) इन दिनों खुब वायरल हो रहा है। सपना चौधरी किसी कार्यक्रम में इस गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या स्टेज के सामने लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है।

उनके मनमोहक और बेहतरीन डांस के कारण कई बार भीड़ बेकाबू हो जाती है। भीड़ में एक आदमी सपना चौधरी के साथ इस गाने पर कमाल का डांस करता हुआ भी दिखाई दे रहा है।  सपना ने यह डांस परफॉर्मेंस ‘मैं तेरी नचाई नाचू सुं' गाने पर किया है। लोग सपना चौधरी की इस डांस परफॉर्मेंस को काफी इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सपना चौधरी  सोशल मीडिया पर भी रहती है काफी एक्टिव 

सपना चौधरी सोशल मीडिया से काफी जुड़ी हुई हैं और हर वक्त एक्टिव रहती है। यही कारण है कि उनके फेसबुक इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (YouTube) पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। सपना अपने फैंस के लिए समय-समय पर शॉर्ट वीडियो (Sapna Chaudhari short video) भी सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं।

सपना के वीडियो सॉन्ग (Sapna video song) को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जाता है। उनके नए गाने का लाखों की संख्या में उनके फैंस हमेशा इंतजार करते रहते हैं। 

देश के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी ले चुकी है भाग 

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं। सपना चौधरी बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद पूरी दुनिया में एक जाना पहचाना चेहरा बन गई। 

उनके फॉलोअर्स अब देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी संख्या में हो गए हैं। सपना चौधरी के हरियाणवी गानों पर डांस वीडियो (Sapna Choudhary dance video) को अब पूरे देश में देखा जाने लगा है। 

सपना चौधरी के हरियाणवी गाने ‘मैं तेरी नचाई नाचू सुं' पर जलेबी की तरह कमर घूमते हुए यह डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में सपना के डांस को देखकर भीड़ भी कई बार बेकाबू नजर आ रही है। लोग सपना को डांस करते देख इतने मंत्र मुग्ध हो जाते हैं कि खुद भी इस गाने पर डांस करने लगते हैं। जिसे देखकर सपना खुश हो जाती है और डांस देखने पहुंची भीड़ को प्यारी सी स्माइल के साथ क्यूट एक्सप्रेशन देती है।

<a href=https://youtube.com/embed/B9u1BTDPdh4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/B9u1BTDPdh4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">