{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए गजब लटके झटके,वीडियो ने मचाया धमाल 

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए गजब लटके झटके,वीडियो ने मचाया धमाल 
 

Spna choudhary dance: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की दीवानगी हर किसी को पसंद है। सपना हर शो में भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है इनके हर प्रोग्राम में लाखों की भीड़ जुड़ना तय है सपना के  डांस और अंदाज के चर्चे हरियाणा के अलावा पूरे देश में सुनने को मिलते है इनके हर प्रोग्राम को देखने के घंटों पहले भीड़ जुड़ जाती है  फैंस उनकी एक झलक पाने और डांस देखने के बेताब रहते है सपना चौधरी का हर एक शो फैंस के दिलों पर राज करता है।

सपना का पुराना डांस वीडियो हो रहा वायरल 


सोशल मीडिया यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। सपना का यह वीडियो 7 साल पुराना है इस वीडियो का अब तक लेकिन सपना के डांस का जादू ऐसा है कि इसे अब तक 268 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में सपना चौधरी अपने चिर-परिचित हरियाणवी स्टाइल में नजर आ रही हैं। गाने की बात करें तो वह “इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना” पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। सपना के लटके-झटके और कातिल अदाएं देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है।

ताऊ ने किया वीडियो शूट, फैंस ने उड़ाए पैसे


इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को पूरी तरह दीवाना बना दिया। डांस के दौरान सपना कभी अपनी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर अपने ठुमकों का जादू बिखेर रही हैं। दर्शकों ने उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया और स्टेज पर जमकर पैसे उड़ाए। इतना ही नहीं, एक ताऊ सपना का डांस देखकर इतने खुश हुए कि वह अपनी सीट पर बैठकर ही मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगे।

बता दें कि यह डांस परफॉर्मेंस दिल्ली की केशवपुर मंडी में हुआ था। यहां सपना चौधरी ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी। सपना का ये शो इतना हिट रहा कि अब तक फैंस इस वीडियो को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

फैंस का दिल जीतने वाला अंदाज
सपना के इस डांस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी जबरदस्त हैं। कोई उन्हें देश की नंबर वन डांसर कह रहा है, तो कोई उनके ठुमकों और अदाओं पर दिल हार बैठा है। सपना चौधरी के फैंस उनके हर डांस वीडियो को पसंद करते हैं, और यह वीडियो भी उनमें से एक है।

<a href=https://youtube.com/embed/femCOP-R8pQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/femCOP-R8pQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना का हर डांस रहता सुपरहिट
सपना चौधरी ने अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद को एक बड़ा नाम बनाया है। उनके डांस शोज न केवल हरियाणा में, बल्कि पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। उनकी दीवानगी ऐसी है कि हर उम्र के लोग उनके डांस को देखकर झूमने लगते हैं। सपना चौधरी का यह पुराना डांस वीडियो इस बात का सबूत है कि उनके ठुमकों का जादू कभी फीका नहीं पड़ता।