Punjabi Superhit Song: सिद्धू मूसेवाला के इस गाने ने हिला दी थी पूरी दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री, 5 वर्ष बाद भी कर रहा है इंटरनेट पर ट्रेंड, देखें वीडियो
Sidhu Moose Wala Song: सिद्धू मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री के इकलौते ऐसी सिंगर है जिन्हें पूरी दुनिया में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गानों को भारत की नहीं बल्कि कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, न्यूजीलैंड, सऊदी अरबिया, दुबई आदि देशों में भी खूब सुना जाता है। सिद्धू मूसे वाला नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर गाने (Blockbuster Punjabi songs) दिए थे।
Sidhu Moose wala के ‘सेम बीफ’ गाने (Same Beef Song) ने पूरी दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। इस पंजाबी गाने को पूरी दुनिया से लोगों का खुब प्यार मिला। इसके अलावा भी सिद्धू मूसे वाला की 295, द लास्ट राइड, बंबीहा, सो हाई, गोट, डॉलर और 22-22 जैसे कई ऐसे गाने हैं जो आज भी लोगों द्वारा खूब सोने जा रहे हैं।
19 अगस्त 2019 को रिलीज हुआ था ‘सिद्धू मूसेवाला' का ‘सेम बीफ' गाना
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का ‘सेम बीफ' गाना (Same Beef Song) 5 वर्ष बाद आज भी लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) को पूरी दुनिया में स्टार बना दिया था। इस सुपरहिट पंजाबी गाने (Superhit Punjabi song) को 27 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था। यह गाना 2019 से लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 598 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
सिद्धू मूसे वाला के साथ बोहेमिया ने दी थी ‘सेम बीफ' गाने को आवाज
वर्ल्ड वाइड सुना जा रहा सिद्धू मूसेवाला का सुपरहिट पंजाबी गाना (Superhit Punjabi song) ‘सेम बीफ' आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘सेम बीफ’ गाने को सिद्धू मूसेवाला के सबसे पसंदीद गानों (Sidhu Moose wala songs) में से एक माना जाता है। इस गाने में सिद्धू मूसेवाला के साथ पंजाबी रैपर बोहेमिया (Bohemia) भी रैप करते हुए नजर आए थे। इस गाने (Same Beef Song) के यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गैंगस्टरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला इकलौते ऐसे सिंगर है, जिनके मरने के बाद भी गाने रिलीज हो रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला का ‘सेम बीफ' गाना आज भी पूरी दुनिया में इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस गाने के व्यूज में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।