मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी व बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश में इस समय पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश का अनुमान बताया है। यदि तेज आंधी और बारिश आती है तो गर्मी से लोगों को कुछ हद तक निजात मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट तेज आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। अब मौसम में परिवर्तन हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो अलग-अग मौसम प्रणालिया बन रही हैं। इसके कारण हवाओं के साथ नमी भी आ रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा मौसम इस पूरे सप्ताह यानी रविवार तक रहने का अनुमान है। वही 30 अप्रैल तक प्रदेश में गर्मी और आंधी का मौसम रहा। प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी का अहसास रहा।
खरगोन में रहा सबसे गर्म
यदि गर्मी की बात करें तो मध्यप्रदेश में खरगोन सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा खंडवा में 43.1, रतलाम-शाजापुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गुना, नरसिंहपुर, धार, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रायसेन और दमोह की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल व इंदौर में 41.6, ग्वालियर में 39.3, उज्जैन में 42.5 और जबलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इसी सप्ताह में ओले गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वीरवार से लगे मई महीने के पहले सप्ताह में तापमान बदल रहा है। मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। 4 मई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, आंधी, गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडोरी में हवा की गति 60 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।