{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पावरस्टार पवन सिंह के पत्नी ने अक्षरा सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- वह पवन के बच्चे की मां... इसलिए टूटा रिश्ता

 

Pawan Singh love story: भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तस्वीर जमकर वायरल होती है। अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ कर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पवन सिंह ने अभी तक दो शादिया की है लेकिन दोनों शादी टूट चुकी है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से भी उनका तलाक होने वाला है।

 ज्योति सिंह ने बताया कि मैं शादी से पहले पवन सिंह से कभी बात नहीं की। शादी सिर्फ 20 दिन में तय हो गई। मैं शुरू से ही करती थी जहां मेरे पिता शादी करेंगे वही मैं शादी कर लूंगी। ज्योति सिंह और पवन सिंह की अरेंज मैरिज शादी हुई थी। जब उनकी शादी हुई तो ज्योति सिंह 21 साल की थी। ज्योति सिंह के दिमाग में हमेशा यह सवाल घूमता था कि पवन की पहली पत्नी नीलम ने आखिर क्यों सुसाइड किया। इस बात को लेकर मेरे और मेरे पापा के बीच काफी ज्यादा बहस हुई। ज्योति सिंह ने बताया कि वह अपने पापा से पूछती थी कि नीलम सिंह ने सुसाइड क्यों किया इस पर उनके पापा कहते थे कि वह मेंटली डिस्टर्ब थी। अब मुझे समझ आता है कि कोई लड़की मेंटली डिस्टर्ब नहीं होती उसे मेंटली डिस्टर्ब किया जाता है।

 

 ज्योति सिंह ने कहा कि जिस दिन मेरी शादी है उसी दिन से मेरी हालत खराब होने लगी लेकिन मेरे परिवार में मुझे हमेशा एडजस्ट करने के लिए कहा। पवन सिंह ने शादी खत्म होने के तुरंत बाद कहा था कि मेरे फिल्म की शूटिंग है और वह कुछ मिनट में ही चले गए थे। फिर मुझे पता चला कि वह झूठ बोल रहे थे क्योंकि उसे मैं वह अक्षरा सिंह के साथ पटना में थे।

 शादी खत्म होने के बाद में बैठी थी तभी पवन सिंह की मां मेरे पास आई और बोली कि मैं फोन करके पूछूं की पवन कब तक आएगा। फोन की तो अक्षरा सिंह फोन उठाई उन्होंने कहा कि  पवन सिंह बेहद नशे में है। अक्षरा सिंह ने बताया कि वह हमेशा से उन्हें पत्नी मानते थे लेकिन परिवार के दबाव में शादी किया।

इसके बाद ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह शादी के 1 महीने तक घर नहीं आए इस दौरान अक्षरा सिंह 3 महीने की प्रेग्नेंट भी हो गई।उन्होंने मुझे यह बात बताई मेरे पास उसकी रिकॉर्डिंग भी है। ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह ने जबरदस्ती अक्षरा सिंह का अबॉर्शन कर दिया। साल 2014 में पवन सिंह की शादी नीलम सिंह के साथ हुई थी और 2015 में शादी के 3 महीने बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली।