Old Superhit Song: 4 मिनट 52 सेकंड का मोहम्मद रफी साहब का यह नगमा 56 वर्षों से कर रहा है ट्रेंड, गाना सुनकर आज भी झूम उठता है मन
Old Hindi Song: मोहम्मद रफी की आवाज में 60 के दशक में बने हिंदी सिनेमा जगत के सदाबहार नगमे (Mohammad Rafi evergreen song) को आज भी लोग भूले नहीं है। यह गाना 56 वर्षों पर कम में बीत जाने के बाद भी लगातार ट्रेंड कर रहा है। 60 के दशक में बना यह गाना (60's Superhit Hindi Song) सुनकर आज भी मन झुमने लगता है। मोहम्मद रफी साहब को हिंदी संगीत जगत में सुरों के सरताज के रूप में जाना जाता था। इनकी आवाज में बने कुछ बेहतरीन नगमे (Old superhit song) आज के दौर में खूब ट्रेंड कर रहे हैं। मोहम्मद रफी साहब सिर्फ एक बेहतरीन फनकार ही नहीं थे, बल्कि उस दौर के जज्बात थे, जो आज भी हर आयु वर्ग और हर पीढ़ी के लोगों की प्लेलिस्ट में अपनी मधुर आवाज के चलते जिंदा हैं।
आज हम मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi) के जिस बेहतरीन नगमे की बात कर रहे हैं वह पिछले 56 वर्षों से बॉलीवुड की हिट लिस्ट (Old Bollywood hit song) में बना हुआ है। इस सदाबहार नगमे को 1969 में रिलीज किया गया था और टाइटल दिया गया था, ‘आ मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी'। यह गाना लगभग 6 दशक का समय बीत जाने के बाद भी ट्रेनिंग लिस्ट में बना हुआ है।
‘आ मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी' गाने ने रिलीज होते ही मचा दी थी धूम
1969 में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal) के संगीत और आनंद बक्शी (Anand Bakshi) जी के बोल से सजे इस गाने को रफी साहब ने गाया था। ऐसा कहा जाता है कि राजेंद्र कुमार और बबीता पर फिल्माए इस गाने (Old Superhit Hindi Song) ने कई रिकॉर्ड कायम किए थे। एक प्रेमी और प्रेमिका के खूबसूरत प्रेम और मीठी नोंक-झोंक को दर्शाने वाले इस गाने को आज भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं। रफी साहब की आवाज में ये रोमांटिक गाना (Mohammad Rafi Romantic song) जितना मस्ती से भरपूर है, उतना ही खूबसूरत भी है।
साल 1969 में रिलीज हुए ‘अनजाना' फिल्म के ‘आ मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी' सदाबहार गीत (Evergreen Old Song) को आज भी पुराने संगीत को पसंद करने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा क्लब्स और पार्टियों में खुब बजाया जाता है। रफी साहब को सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) देने में महारत हासिल थी। इतना ही नहीं वो लगभग हर गाने को एक ही बार में रिकॉर्ड कर लिया करते थे।
60 के दशक में इनके सुपरहिट गाने (60's Superhit Hindi Song) ‘आ मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी' ने धूम मचा दी थी। इस गाने को रिलीज हुए 56 वर्षों का समय बीत गया है लेकिन आज भी यह खूबसूरत गाना (Evergreen Old Hindi Song) लोगों के जहन में 60 के दशक की मोहम्मद रफी साहब की स्वीट यादें ताजा कर देता है।