Old Superhit Song: 4 मिनट 21 सेकंड के 80 के दशक में बने किशोर कुमार के इस गाने का जलवा आज भी है बरकरार, 43 वर्षों से बना हुआ हिट, देखें वीडियो
Kishore Kumar Hit Song: किशोर कुमार की आवाज में 70 और 80 के दशक में अनेक ऐसे सुपरहिट सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) बने थे जिन्हें आज भी लोग सुनना काफी पसंद करते हैं। 70 और 80 के दशक का दो किशोर कुमार के गानों (70's 80's Superhit Hindi Song) का दौर माना जाता है।
उस दौर में किशोर कुमार द्वारा दिए गए कई सुपरहिट गाने आज भी धमाल मचा रहे हैं। 80 के दशक में किशोर कुमार की आवाज में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माए गए सदाबहार हिंदी गाने (80's Evergreen Hindi Song) ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' को इस दौर में भी करोड़ों लोग पसंद करते हैं।
‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' गाना पिछले 43 वर्षों से बना हुआ है हिट
‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' गाना पिछले 43 वर्षों से बॉलीवुड की हिट लिस्ट में बना हुआ है। किशोर कुमार की सुरीली आवाज और अमिताभ बच्चन के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) के दमदार अभिनय के चलते आज के दौर में भी इस गाने का जलवा बरकरार है।
इस सदाबहार गाने (Evergreen Bollywood song) को 80 के दशक की बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता' के लिए बनाया गया था। बॉलीवुड के जानकारों के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रातों-रात शोहरत की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।
‘सत्ते पे सत्ता' फिल्म 80 के दशक की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के साथ रणजीत कौर, अमजद खान और शक्ति कपूर जैसे बड़े सितारों ने अहम किरदार निभाया था। किशोर कुमार की आवाज में इस फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' को आज भी दर्शकों का अपार स्नेह मिल रहा है।
किशोर कुमार की आवाज में इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Hindi Song) का जलवा चार दशकों से है बरकरार
किशोर कुमार की आवाज में 1982 में रिलीज हुए ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi Song) का पिछले 4 दशकों से जलवा बरकरार है। यह सदाबहार हिंदी गाना (Evergreen old Hindi song) 43 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है।
किशोर कुमार के दिल को छू लेने वाली आवाज में बने इस सदाबहार गाने (Kishore Kumar evergreen song) आरडी बर्मन ने मधुर संगीत से सजाया था और इस गाने के लिरिक्स गुलशन बावरा द्वारा लिखे गए थे। दिलबर मेरे कब तक मुझे गाने में किशोर कुमार के साथ अंटे पिंटो (Annette Pinto) ने भी अपनी आवाज दी थी।
‘दिलबर मेरे कब तक मुझे' गाने में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) की खूबसूरत अदाएं और अमिताभ बच्चन के साथ मीठी नोंक-झोंक आज भी दर्शकों को खूब भा रही है। इस खूबसूरत गाने को यूट्यूब पर आज के दौर में भी बार-बार देखा जा रहा है। किशोर कुमार की सदाबहार आवाज में बने इस गाने (Kishore Kumar hit song) में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने दमदार अभिनय से हमेशा के लिए अमर बना दिया है। लोग इस गाने में आरडी बर्मन द्वारा दी गई धून को भी खूब पसंद करते हैं।