{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Old Song: मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर का यह गाना 55 साल बाद भी कर रहा है बॉलीवुड पर राज, देखें वीडियो 

1970 में आई हिंदी फिल्म ‘हमजोली' में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब की आवाज में सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) ‘हाय रे हाय' 55 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत की दुनिया में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। इस खूबसूरत गाने को देखने और सुनने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 
 

Superhit Old Hindi Song: हिंदी संगीत की दुनिया में आज भी पुराने गानों का कोई जवाब नहीं है। 70 के दशक में मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar songs) ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट हिंदी गाने (Bollywood Superhit songs) दिए थे। इस जोड़ी के पुराने हिंदी गानों (Old Hindi songs) को आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 

1970 में आई हिंदी फिल्म ‘हमजोली' में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब की आवाज में सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) ‘हाय रे हाय' 55 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत की दुनिया में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। इस खूबसूरत गाने को देखने और सुनने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 

बारिश की बूंदों में जितेंद्र और लीना चंद्रावरकर फिल्माया गया था यह है रोमांटिक हिंदी गाना

बॉलीवुड के सुपरहिट हिंदी गानों (Superhit Hindi songs) में से एक ‘हाय रे हाय' को सन 1970 में बारिश के मौसम में सुपरस्टार जितेंद्र और खूबसूरत अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर पर फिल्माया गया था। इस गाने में जितेंद्र (Bollywood Superstar Jitendra)और लीना चंद्रावरकर दोनों ने ही कमाल का अभिनय किया था। 

इस सदाबहार हिंदी गाने में जितेंद्र और लीना चंद्रावरकर की जोड़ी की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। 70 के दशक में बना यह हिंदी गाना आज भी बारिश की बूंद में प्रेम को फिर से जगा देता है। बता दें कि इस गाने को रिलीज हुए 55 वर्ष का लंबा समय हो गया है, लेकिन गाने का कुमार अब भी लोगों के दिमाग से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। 

लीजेंड आनंद बक्शी साहब ने लिखे हैं सदाबहार हिंदी गाने ‘हाय रे हाय' के बोल 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/rpDPIhw3D04?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rpDPIhw3D04/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोगों के दिलों पर 55 वर्ष से लगातार राज कर रहे सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi Song) ‘हाय रे हाय' के खूबसूरत बोल आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए हैं। आनंद बक्शी जी को हिंदी संगीत की दुनिया में लीजेंड लेखक के रूप में जाना जाता है। इनके द्वारा 70 और 80 के दशक में लिखे गए सैकड़ो गाने (Mohammed Rafi songs) आज भी लोगों द्वारा खूब सुने जा रहे हैं।

1970 में आए सुपरहिट हिंदी गाने ‘हाय रे हाय' को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘हमजोली' फिल्म में जितेंद्र के साथ मनमोहन, प्राण, लीना चंद्रावरकर, महम्मुद और शशि कला ने अहम भूमिका निभाई थी। हमजोली फिल्म के ‘हाय रे हाय' गाने को सुनने और पसंद करने वालों की संख्या आज भी करोड़ों में है।