{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Old Hit Song: राजेश खन्ना और मुमताज का 1969 में बना यह हिंदी गाना आज भी लोगों को बना रहा है दीवाना, देखें वीडियो 

मोहम्मद रफी साहब की खूबसूरत आवाज में गाए गए इस गाने को पसंद करने वालों की संख्या आज भी काम नहीं हुई है। इस गाने को यूट्यूब पर 6 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया था और अब तक 73 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। बॉलीवुड का यह सुपरहिट गाना (Bollywood old Hindi song) 1969 में रिलीज होने के बाद पिछले पांच दशकों से लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है। 
 

Bollywood Evergreen Hit Song: बॉलीवुड को राजेश खन्ना और मुमताज (Rajesh Khanna and Mumtaj) की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। इस जोड़ी के कई ऐसे पुराने गाने हैं, जो आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहे हैं। सन 1969 में आए राजेश खन्ना और मुमताज के सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) ‘ये रेशमी जुल्फें' का क्रेज आज भी लोगों पर उतना ही छाया हुआ था जितना 70 के दशक में छाया हुआ था। 

यह सदाबहार हिन्दी गाना (Evergreen Hindi song) 1969 में रिलीज होने के बाद 70 के दशक में हर किसी की जुबान पर छा गया था। इस गाने को सुनने और पसंद करने वालों की संख्या अब भी करोड़ों में है। पुराने हिंदी गानों (Old Hindi songs) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा यह गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस पुराने सुपरहिट हिंदी गाने को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। 

70 के दशक में हर किसी की जुबान पर छाया हुआ था यह हिंदी गाना

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दो रास्ते' का हिंदी गाना (Hindi song) ‘ये रेशमी जुल्फें' 1969 में रिलीज होने के बाद 70 के दशक हर किसी की जुबान पर छा गया था। इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को सुपरस्टार राजेश खन्ना और अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज (Mumtaj) पर फिल्माया गया था। इस गाने में अभिनेता राजेश खन्ना द्वारा मुमताज की तारीफ की जा रही है। 
बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने को मैजिकल आवाज के धनी मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi song) ने दी थी। 

मोहम्मद रफी साहब की खूबसूरत आवाज में गाए गए इस गाने को पसंद करने वालों की संख्या आज भी काम नहीं हुई है। इस गाने को यूट्यूब पर 6 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया था और अब तक 73 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। बॉलीवुड का यह सुपरहिट गाना (Bollywood old Hindi song) 1969 में रिलीज होने के बाद पिछले पांच दशकों से लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/hEatV9WPK-o?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hEatV9WPK-o/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आनंद बख़्शी साहब (Anand Bakshi) ने लिखे हैं ‘ये रेशमी जुल्फें' सदाबहार हिंदी गाने के खूबसूरत बोल

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माए गए ‘दो रास्ते' (Hindi Movie Do Raaste)  फिल्म के सुपरहिट गाने ‘ये रेशमी जुल्फें' के बोल आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने के आनंद बक्शी द्वारा लिखे बोल हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर 56 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी राज कर रहे हैं। यह सदाबहार हिंदी गाना (Old evergreen Hindi song)  पिछले 5 दशकों से लगातार अपनी पहचान बनाए हुए है। मोहम्मद रफी जी के पुराने गानों को पसंद करने वालों की संख्या आज भी करोड़ों में है। इन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं।