Old Hindi Song: 60 के दशक में बना लता मंगेशकर का यह गाना आज के दौर में भी हो रहा है वायरल, सोशल मीडिया पर युवा बना रहे हैं शॉर्ट वीडियो
Old Superhit Hindi Song: 60 के दशक में बना एक पुराना गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इंटरनेट के इस दौर में 61 वर्ष पुराने इस गाने पर युवाओं द्वारा शॉर्ट वीडियो (Hindi short video) भी खुब बनाई जा रही हैं। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह 1964 में लता मंगेशकर की आवाज में रिलीज किया गया था। 6 दशक पुराने इस बेहतरीन गाने ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' को पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) ने अपनी बेहतरीन आवाज में स्वरबद्ध किया था। यह कॉमेडी से भरपूर गाना आज भी युवाओं का फेवरेट बना हुआ है। इस दौर में भी 61 वर्ष पुराने इस गाने (60's Superhit Hindi Song) पर लड़कियां आपको रेल बनाते हुए दिखाई दे जाएगी।
‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) का जादू 6 दशकों से लगातार हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोगों पर छाया हुआ है। लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में स्वरबद्ध इस खूबसूरत गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने संगीत से संवारा था। इस सदाबहार गाने को यूट्यूब पर भी लोग बार-बार देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया रहता है लता मंगेशकर का यह 61 वर्ष पुराना गीत
‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' गाना (60's Hindi Song) 61 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। आज के इस दौर में भी यह गीत सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है। इस गाने (Old Hindi Song) पर सबसे अधिक लड़कियों द्वारा मजेदार शॉर्ट वीडियो बनाए जा रहे हैं। यह सदाबहार हिंदी गाना (Evergreen Hindi Song) अपने दौर के मशहूर अभिनेता राज कपूर और साथ के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री वैजयंती माला पर फिल्माया गया था।
राज कपूर और वैजयंती माला की दमदार अभिनय व स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज ने इस गाने (Lata Mangeshkar hit song) को हमेशा के लिए अमर बना दिया है। यह सदाबहार गाना 1964 में आई हिंदी फिल्म ‘सरगम' का है। इस फिल्म में राज कपूर, वैजयंती माला (Vaijainti Mala) और राजेंद्र कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था। यह खूबसूरत गाना आज भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है। आज के इस दौर में भी ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' सदाबहार गाना (Evergreen Old Hindi Song) 60 के दशक की यादें तरो-ताजा कर देता है।