Old Blockbuster Hindi Song: 4 मिनट 38 सेकंड का यह सुपरहिट हिंदी गाना 52 वर्ष बाद भी नहीं हुआ है पुराना, आज भी बार-बार सुन रहे हैं लोग
Superhit Hindi Song: 70 के दशक में बने बॉलीवुड के एक सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) का क्रेज 52 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी वैसे का वैसा बना हुआ है। इस गाने को पांच दशक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी लोग बार-बार सुन रहे हैं। ज़ी हां, हम आज से 52 वर्ष पहले 27 अप्रैल 1973 को रिलीज हुए बॉलीवुड के सुपरहिट हिंदी गाने (Old Hindi song) ‘अब चाहे मां रुठे' की बात कर रहे हैं। इस गाने की लोकप्रियता आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच उतनी ही बनी हुई है जितनी 1973 में थी।
यह हिंदी गाना बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर गानों (Blockbuster Bollywood song) में से एक माना जाता है। इस गाने को रिलीज हुए 52 वर्ष का लंबा अरसा बीत गया है, लेकिन फिर भी गाने को देखने और सुनने वाले संगीत प्रेमियों की संख्या में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। यह गाना पांच दशक का समय बीच जाने के बाद भी नए हिंदी गानों को कड़ी टक्कर दे रहा है।
सुपरस्टार राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर 1973 में फिल्माया गया था यह सुपरहिट हिंदी गाना
हिंदी संगीत के इतिहास में ब्लॉक बस्टर की श्रेणी में आने वाले सुपरहिट हिंदी गाने (Blockbuster Hindi song) ‘अब चाहे मां रुठे' को बॉलीवुड की सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पर 1973 में फिल्माया गया था। यह गाना 27 अप्रैल 1973 को रिलीज होने के बाद पिछले 52 वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को सुनकर दिल को एक अलग ही लेवल का सुकून मिलता है। राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने इस सुपरहिट हिंदी गाने में उसे जमाने में अद्भुत डांस किया था। राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी की इस गाने (Hindi song) में आज भी फैंस द्वारा खूब तारीफ की जा रही है।
‘अब चाहे मां रुठे' हिंदी गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने दी थी आवाज
हिंदी सिनेमा के ब्लॉकबस्टर सदाबहार गाने ‘अब चाहे मां रुठे' को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी। लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Lata Mangeshkar and Kishore Kumar song) बेहतरीन आवाज के चलते यह गाना आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। 70 के दशक से लेकर 20वीं सदी तक इस गाने का नशा लगातार लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।
सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Hindi song) को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और गाने के बोल साहिर लुधियानवी द्वारा लिखे गए थे। यह गाना 1973 में बनी ‘दाग' फिल्म का है, जिसे आज भी लोगों द्वारा बार-बार सुना जा रहा है। पिछले 52 वर्षों में हजारों हिंदी गाने रिलीज भी हुए और चले भी गए, लेकिन राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के इस ब्लॉकबस्टर हिन्दी गाने (Blockbuster Hindi song) की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है।