Amrapali Dubey की नशीली आंखों को देखकर पागल हुए निरहुआ,वीडियो ने मचाई धूम
BHojpuri Niruhua VIdeo: भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे को हर कोई जानता है इनका हर गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता है और हर कोई इनके गांव को देखना और सुनना पसंद करते है सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ के करोड़ों फॉलोवर है आज हम आपको आम्रपाली के एक ऐसे गाने पर के बारे में बताने जा रहे है जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुना जाता है 'मार देलु मटिया' गाने के बोल की तरह, इस गाने में निरहुआ जहां अपनी हमवतन आम्रपाली की सुंदरता को देखकर होश खो चुके हैं, वहीं निरहुआ के मीठे शब्द आम्रपाली को पागल कर रहे हैं।
BHojpuri Hit VIdeo: यह गाना आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 2023 में फिल्माया था । 'मार देलु मटिया' गाने के बोल की तरह, इस गाने में निरहुआ जहां अपनी हमवतन आम्रपाली की सुंदरता को देखकर होश खो चुके हैं, वहीं निरहुआ के मीठे शब्द आम्रपाली को पागल कर रहे हैं।
Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ। भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर दोनों की जोड़ी हमेशा एक अलग जादू चलाती है। चाहे वह फिल्म हो या गाना, प्रशंसक हमेशा दोनों को एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। खासकर आम्रपाली की सुंदरता को देखते हुए पता नहीं चलता कि सुबह से शाम कब हो जाती है। दिल और दिमाग की स्थिति कुछ इस गीत 'मार देलु मटिया' के बोलों की तरह हो जाती है।'
यह गीत आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिल्माया गया है। 'मार देलु मटिया' गाने के बोल की तरह, इस गाने में निरहुआ जहां अपनी हमवतन आम्रपाली की सुंदरता को देखकर होश खो चुके हैं, वहीं निरहुआ के मीठे शब्द आम्रपाली को पागल कर रहे हैं।
इस गाने का संगीत ओम झा ने दिया है और गाना यादव राज के द्वारा लिखा गया है और इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा के द्वारा गया गया है हम आपको बता दे वर्ष 2023 में, फिल्म 'आई मिलन की रात' रिलीज़ हुई और 'भोजपुरी सिनेमा म्यूजिक' यूट्यूब चैनल ने उसी वर्ष अगस्त के महीने में अपना पूरा वीडियो रिलीज़ किया।
इस गाने में निरहुआ आम्रपाली को डेट करती हुए नजर आ रही और कहती है कि उसके होंठ मोर बहुत ही सुंदर है और उसकी आंखे बहुत ही सुंदर है कि वे सुबह उठ जाती हैं। इस गाने में जवाब में आम्रपाली यह भी कहती है कि ऐसी मीठी बातें सुनकर उसका दिमाग मर जाता है। यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे के फैंस इस गाने को बार बार सुन रहे है आपको यह गाना कैसा लगा जरूर बताए।