{"vars":{"id": "115716:4925"}}

11 जुलाई को रिलीज होगी नई सुपरमैन फिल्म, डेविड कोरेन्स्वेट लेंगे हेनरी कैविल की जगह

 

New Superman: डीसी यूनिवर्स की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘सुपरमैन’ इस साल 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बार सुपरमैन की भूमिका में नजर आएंगे डेविड कोरेन्स्वेट, जबकि लोइस लेन का किरदार निभा रही हैं रेचल ब्रॉसनहन।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जेम्स गन, जो इससे पहले “गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी” जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं। यह फिल्म DC Studios और Warner Bros. Pictures के बैनर तले तैयार की गई है।

फिल्म में निकोलस हाउल्ट खलनायक लेक्स लूथर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं नाथन फिलियन, इदी गाथेगी, और इसाबेला मर्सेड जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

माना जा रहा है कि यह फिल्म सुपरमैन के इमोशनल और शक्तिशाली पक्ष को दर्शाएगी। कहानी को ‘All-Star Superman’ कॉमिक से प्रेरित बताया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक माना जा रहा है।विशेषज्ञों के अनुसार, फिल्म अपने शुरुआती वीकेंड में ही $150 मिलियन की कमाई कर सकती है।

निचे आप ट्रेलर में देख सकते है फिल्म के कुछ क्लिप्स।

<a href=https://youtube.com/embed/gYTa05KN6RA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gYTa05KN6RA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">